Top Trending Sports News January 26: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. पहले स्पिनर्स और फिर भारतीय बल्लेबाजों के जरिए किए गए धांसू प्रदर्शन के दम पर भारत ने मुकाबले पर अच्छी पकड़ बना ली है. अंग्रेजों को 246 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने 1 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 76 रन और शुभमन गिल (Shubman Gill) 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित 24 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है. विराट ने चौथी बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.
चलिए जानते हैं 26 जनवरी की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें:
Kane Williamson की वापसी
पूर्व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम कता ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम में वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट बैटर केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हुई है. विलियमसन को चोट लगी थी लेकिन अब वो रिकवरी कर चुके हैं.
Yashasvi Jaiswal का कमाल, स्पिनर्स भी छाए
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पर नजर डालें तो भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 70 रनों की पारी उनके कप्तान बेन स्टोक्स ही खेल सके. जिससे इंग्लैंड की टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत के लिए आर. अश्विन (3 विकेट), रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) ने कहर बरपा डाला. इंग्लैंड को समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल दिन के अंत तक 76 रन बनाकर शुभमन गिल (14) के साथ क्रीज पर बने हुए हैं. जिससे टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर पहले दिन के अंत तक 119 रन बना डाले. लेकिन इंग्लैंड से वह अभी भी पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है.
AUS vs WI टेस्ट में स्टार्क छाए, पारी खत्म होने की कगार पर वेस्टइंडीज
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे पिंक बॉल डे-नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन भी वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ बनाई रखी. गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन के अंत तक 8 विकेट पर 266 रन ही बना सकी. खबर लिखते वक्त वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 266 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से केवाम होड्ज ने 71 और जोशुआ डी सिल्वा ने 79 रन की पारी खेली.
PSL से बाहर हुए राशिद खान
पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 17 फरवरी से होगी, जिसमें पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा. नए सीजन के शुरू होने से पहले लाहौर कलंदर्स की टीम को एक बड़ा झटका उनके स्टार मैच विनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) के रूप में लगा है जो पूरे सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
U19 में भारत ने आयरलैंड को हराया
साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को भी 201 रनों से धो डाला. टीम इंडिया के लिए पहले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे भारत ने आयरलैंड को 302 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके बाद अंडर-19 टीम इंडिया के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेते हुए आयरलैंड की टीम को 100 रनों पर समेटकर टीम इंडिया को 201 रनों की विशाल जीत दिला डाली.
ICC अवॉर्ड्स में छाए पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा
आईसीसी अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया है और उन्हें आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है. वहीं उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है जबकि इंग्लैंड कि महिला क्रिकेटर नैट साइवर ब्रंट को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
ILT20 में दुबई कैपिटल्स की जीत
इंटरनेशनल लीग टी20 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दुबई कैपिटल्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स को आसानी से 5 विकेटों से हराया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में धमाल मचाकर आईएल टी20 लीग खेलने पहुंचे जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 17 गेंदों में तूफानी 41 रनों की पारी से 184 रनों के चेज को हल्का कर डाला. जिसमें बाद में सैम बिलिंग्स ने 67 रनों की पारी खेलकर दुबई कैपिटल्स को पांच विकेट से आसान जीत दिला डाली.
Yashasvi Jaiswal को देखकर आती है ऋषभ पंत की याद
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति के बाद मैच में तीन विकेट चटकाने वाले आर. अश्विन ने स्पोर्ट्स18 से बातचीत में कहा कि उसने ने आईपीएल के दौरान भी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की है. मैं उनकी बैटिंग का मजा ले रहा हूं और उनको ऋषभ पंत की तरह देखता हूं. वह निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं और बिना गलती किए शॉट्स लगाते चले जाते हैं.
Rohan Bopanna को मिलेगा पद्मश्री
भारत के दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. बोपन्ना को 26 जनवरी को भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जाएगा. बोपन्ना को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. साल 2024 के लिए गृह मंत्रालय ने सूची जारी कर दी है जिसमें 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. रोहन बोपन्ना के अलावा हरविंदर सिंह, पूर्णिमा महतो, सतेंद्र सिंह लोहिया, गौरव खन्ना , उदय विश्वनाथ देशपांडे, जोशना चिनप्पा को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
भाईयों की Century
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में जहां बड़े भाई सरफराज खान ने 161 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. वहीं सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के सामने 118 रनों की पारी से कोहराम मचा डाला. क्रिकेट के मैदान में ऐसा धमाका बहुत ही कम देखने को मिलता है जब एक ही दिन में दो सगे भाईयों ने अलग-अलग इंडिया की टीमों से खेलते हुए शतक जड़े.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!