दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शिखर धवन को इंस्टाग्राम पर किया ट्रोल, कहा- पीले कच्छे वाला...पठान भी आए बीच में

दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शिखर धवन को इंस्टाग्राम पर किया ट्रोल, कहा- पीले कच्छे वाला...पठान भी आए बीच में
मैदान पर अभ्यास करते शिखर धवन और हरभजन सिंह

Story Highlights:

हरभजन सिंह ने शिखर धवन को ट्रोल कर दियाधवन ने फोटो डाली थी जिसपर भज्जी और पठान ने कमेंट किया

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह फिलहाल कमेंट्री से ब्रेक पर हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनका पूरा ध्यान पेरिस ओलिंपिक पर था. इस बीच सोशल मीडिया पर वो अपने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते. इस बार भज्जी ने धवन को ट्रोल कर दिया. धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ऐसे में इस क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की. इस फोटो में वो अपनी बॉडी दिखाते नजर आए.

भज्जी- पठान ने किया ट्रोल


फोटो अपलोड करने के बाद धवन ने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि आपको कौन सा व्यू अच्छा लग रहा है? तभी हरभजन सिंह कमेंट सेक्शन में आ गए और उन्होंने कहा कि पीले कच्छे वाला. दरअसल इस फोटो में शिखर धवन ने पीले रंग का शॉर्ट्स पहना था.  अकेले भज्जी ही नहीं बल्कि इरफान पठान भी उन्हें ट्रोल करने आ गए. इरफान पठान ने हंसी वाली स्माइली से कहा कि भाई साहब सब पहाड़ को देख रहे हैं.

 

आईपीएल 2024 के बाद धवन ने जियो सिनेमा पर टॉक शो होस्ट किया जिसमें अक्षर कुमार, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह शामिल थे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी. लेकिन टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था. टीम सीजन में 9वें पायदान पर रही थी.

 

धवन ने इससे पहले कहा था कि उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था जब वो पिछले साल हुए एशियन गेम्स से बाहर हो गए थे और टीम इंडिया में नहीं खेल पाए थे. अब तक धवन का टीम के भीतर कमबैक नहीं हो पाया है. धवन ने उस दौरान पीटीआई से कहा था कि मैं जब टीम में नहीं था तब मुझे झटका लगा था. लेकिन जो भी फैसला होता है उसे आपको मानना पड़ता है.
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा