भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से भिड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी तरह की एक घटना का अब खुलासा हुआ है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने दावा किया है कि कोहली ने एक सीरीज के दौरान उनकी तरफ थूका था. इसके बाद उन्होंने गाली देते हुए उन्हें धमकाया था. एल्गर का कहना है कि इस घटना को लेकर एबी डिविलियर्स ने कोहली से बात की थी और उन्हें कड़े शब्दों में कहा था कि ऐसा मत करना. इसके दो साल बाद कोहली ने उनसे टेस्ट सीरीज के दौरान माफी मांगी थी. एल्गर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनकी आखिरी सीरीज भारत के साथ ही थी. इसमें कोहली ने उन्हें फेयरवेल मैच के बाद अपनी जर्सी गिफ्ट की थी.
एल्गर ने यह नहीं बताया कि उनके और कोहली के बीच झगड़ा किस सीरीज में हुआ था. लेकिन जिस तरह से उन्होंने बताया उससे लगता है कि यह मामला 2015 की भारत में हुई टेस्ट सीरीज का है. उन्होंने 'Banter with The Boys' पॉडकास्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और रग्बी खिलाड़ी जीन डिविलियर्स के साथ बातचीत में बताया कि उनका कई बार कोहली और रविचंद्रन अश्विन के साथ टकराव हुआ. एल्गर ने कहा, 'भारत में वे विकेट मजाक थे. और जब मैं बैटिंग के लिए आया और मैं अश्विन और क्या नाम था उसका जडेजा का मुकाबला कर रहा था. और कोहली ने मेरी तरफ थूका.'
एल्गर ने बताया कि उन्होंने कोहली को गाली देते हुए कहा, 'मैंने उससे कहा अगर तुमने ऐसा किया तो मैं तुम्हें बैट से मारूंगा. जब एल्गर से पूछा गया कि क्या उनकी बात कोहली को समझ आई तो उनका जवाब था. हां, वह समझा होगा क्योंकि डिविलियर्स आरसीबी में उसके साथ थे तो वह समझ गया. मैंने उससे कहा कि अगर तुमने ऐसा किया तो मैं तुम्हें मारूंगा.'
'डिविलियर्स से बात की तो कोहली ने मांगी माफी'
साउथ अफ्रीका के महान ओपनर्स में गिने जाने वाले एल्गर का कहना था कि जब डिविलियर्स को इस घटना का पता चला तो उन्होंने कोहली से बात की. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों में क्या बात हुई थी. एल्गर के अनुसार, 'मुझे पता चला कि डिविलियर्स को पता चला कि उसने (कोहली) क्या किया और उसने जाकर कहा, दोस्त, तुम मेरी टीम के साथी से झगड़ा क्यों कर रहे हो? यह ठीक नहीं है और दो साल बाद उसने साउथ अफ्रीका में खेलने के दौरान बात की और कहा कि क्या हम सीरीज के बाद ड्रिंक पर जा सकते हैं. मैं अपनी हरकतों के लिए माफी मांगता हूं. हमने फिर सुबह 3 बजे तक ड्रिंक की. यह तब की बात है जब वह ड्रिंक किया करता था. अब वह बदल गया है.'
एल्गर से हालिया सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली और अश्विन का उनके प्रति शानदार बर्ताव था. एल्गर की आखिरी टेस्ट पारी में कोहली ने कैच लेने के बाद जश्न नहीं मनाया था. जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम जा रहा था तब वे उनसे गले मिले थे.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत की करारी हार के बाद जसप्रीत बुमराह को मिली सजा, इंग्लैंड के खिलाफ की थी यह हरकत