Shikhar Dhawan Retirement : टीम इंडिया के हिटमैंन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले गब्बर शिखर धवन ने अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन ने 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास लेने की बात साझा की तो उसके बाद से गौतम गंभीर, सुरेश रैना सहित तमाम क्रिकेटर्स ने उन्हें आगे के भविष्य के लिए बधाई दी. लेकिन शिखर धवन के साथ बचपन से दिल्ली में क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली ने अब अपने एक्स हैंडल पर इमोशनल पोस्ट किया है.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन को लेकर लिखा,
आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी भावना और आपकी स्पेशल मुस्कान हमेशा याद रहेगी. आपकी लीगेसी हमेशा ज़िंदा रहेगी. बेहतरीन यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद! मैदान के बाहर अब अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!
शिखर धवन और कोहली हैं बचपन के दोस्त
38 साल के हो चुके शिखर धवन की बात करें तो वह भी दिल्ली से आते हैं और कोहली व धवन ने मिलकर दिल्ली के लिए काफी क्रिकेट एक साथ खेला. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धवन ने कोहली के साथ कई साल क्रिकेट लुत्फ़ उठाया. लेकिन कोहली का ये ख़ास दोस्त अब क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आएगा.धवन ने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे फॉर्मेट में 10 दिसंबर साल 2022 में खेला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. धवन के नाम 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में उनके नाम 6793 रन और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1759 रन दर्ज हैं. जबकि तीनों फॉर्मेट मिलाकर धवन के नाम कुल 24 शतक हैं.
ये भी पढ़ें :-