IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी कोलकाता नाइट राइ़डर्स फ्रेंचाइज! टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत

IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी कोलकाता नाइट राइ़डर्स फ्रेंचाइज! टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत
श्रेयस अय्यर 2022 में केकेआर का हिस्सा बने थे.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता.

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई मेगा ऑक्शन करा सकती है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी. लेकिन आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर का केकेआर में बने रहना मुश्किल लग रहा है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसके लिए सभी टीमें नए सिरे से तैयार होंगी और फ्रेंचाइज को अधिकतम चार खिलाड़ी ही रिटेन करने का अधिकार मिल सकता है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ कि एक फ्रेंचाइज कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक पॉडकास्ट में फ्रेंचाइज के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की जानकारी दे दी और इनमें श्रेयस का नाम नहीं था.

शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में हर्षित ने बताया कि केकेआर के पास कई कमाल के खिलाड़ी हैं ऐसे में रिटेंशन काफी मुश्किल रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से तो क्या ही फर्क पड़ता है. लेकिन सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंक सिंह का रिटेन होना तय है. चौथे में मैं कंफ्यूज हूं कि किसको करेंगे. लेकिन इन तीन का मैं कह सकता हूं कि निश्चित रूप से रिटेन होंगे. वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस भैया, वेंकी भैया (वेंकटेश अय्यर) और राणा भैया (नीतीश राणा), मुझे नहीं पता कि इन चारों में से किसे करेंगे.'

 

श्रेयस का केकेआर के साथ कैसा रहा खेल

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: हारिस रऊफ फैन को मारने भागे, पत्नी के रोकने पर भी नहीं माने, खूब दी गालियां, देखिए Video

T20 World Cup में फिक्सिंग की कोशिश! केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने इस देश के खिलाड़ी को ललचाने के लिए लगाया जोर, ICC ने उठाया यह कदम

Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी