बड़ी खबर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जका अशरफ का इस्तीफ़ा, PCB कमेटी से खुद को किया अलग

बड़ी खबर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जका अशरफ का इस्तीफ़ा, PCB कमेटी से खुद को किया अलग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ

Story Highlights:

PCB Chairman Zaka Ashraf Resigns : PCB के Chairman Zaka Ashraf का इस्तीफ़ा

PCB Chairman Zaka Ashraf Resigns : PCB की मैनेजमेंट कमेटी का पद छोड़ा

PCB Chairman Zaka Ashraf Resigns : पाकिस्तान की टीम जहां इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया जका अशरफ (Zaka Ashraf Resign) ने अपना इस्तीफ़ा देकर सनसनी फैला डाली. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ जका अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के मुखिया पद से इस्तीफा दिया है. जका अशरफ का ये इस्तीफा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में टीम के डायरेक्टर के पद पर काम करने वाले मिकी आर्थर के इस्तीफे के बाद आया है. 

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज में छपी खबर के अनुसार जका अशरफ 6 जुलाई 2023 को जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के गवर्नेंस में शामिल हुए थे. तबसे वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी के भी मुखिया के तौरपर काम कर रहे थे. अब अपने इसी पद से इस्तीफ़ा देते हुए जका अशरफ ने मीडिया से कहा कि मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था लेकिन अब हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री (अनवर उल हक़ काकर) इस पद के लिए किसी को भी नॉमिनेट कर सकते हैं.

 

दो दिन में आया तीसरा इस्तीफ़ा 


वहीं अशरफ के इस्तीफे से एक दिन पहले यानि 18 नवंबर को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप 2023 में बतौर डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के पद पर काम करने वाले मिकी आर्थर और उनके साथ बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले एंड्रयू पुटिक ने भी पद से इस्तीफ़ा दे डाला था. हालांकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान जैसे ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई थी. उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस्तीफों का दौर जारी है. बाबर आजम ने जहां कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया. वहीं आर्थर के इस्तीफे के बिना ही मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया डायरेक्टर बना दिया गया था. आर्थर और एंड्रयू पुटिक के अलावा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हेड कोच रहने वाले ग्रांट ब्रैडबर्न भी इस्तीफ़ा देकर पाकिस्तान से अलग हो चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

INDA vs ENGL : गेंदबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन से हार की कगार पर इंडिया-ए, जीत से 6 कदम दूर इंग्लैंड लायंस

IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले 50 लाख, उसी ने 23 गेंदों में 5 विकेट लेकर सिडनी सिक्सर्स की टीम को पहुंचाया BBL Final

इशान किशन कहां खो गए? Ranji Trophy मैचों से बनाई दूरी, राहुल द्रविड़ की सलाह भी नहीं मानी