टीम इंडिया ने जिन्हें भुलाया उन्होंने वर्ल्ड कप के बीच लूटी महफिल, एक ने किए 5 शिकार तो दूसरे ने 16 चौके-छक्के ठोक दिखाया दम

टीम इंडिया ने जिन्हें भुलाया उन्होंने वर्ल्ड कप के बीच लूटी महफिल, एक ने किए 5 शिकार तो दूसरे ने 16 चौके-छक्के ठोक दिखाया दम
करुण नायर और उमेश यादव विदर्भ के लिए खेलते हैं.

Highlights:

उमेश यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के सामने 5 विकेट लिए.करुण नायर ने विदर्भ के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 95 रन की पारी खेली.

वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ हो चुका है. 21 अक्टूबर (शनिवार) को इस टूर्नामेंट में विदर्भ ने कमाल ही कर दिया. उसने बंगाल के खिलाफ 213 रन के लक्ष्य का मजाक बनाते हुए 13 गेंद बाकी रहते सात विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में टीम इंडिया के दो पूर्व सितारों ने विदर्भ के लिए दम दिखाया. इनमें से एक उमेश यादव ने बॉलिंग में काबिलियत दिखाई और पांच शिकार किए तो दूसरे करुण नायर ने बैटिंग में जलवे बिखेरे और नाबाद 95 रन ठोक टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. उमेश ने 2018 में आखिरी बार भारत के लिए वनडे खेला था तो नायर 2016 में. इसके बाद से ही इन दोनों को टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में भुला दिया.

 

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विदर्भ को 213 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने ध्रुव शौरे (6) को तीसरे ओवर में गंवा दिया. आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड किया. दूसरे विकेट के लिए अथर्व ताइडे (30) और नायर के बीच 42 रन की साझेदारी हुई. इससे विदर्भ छठे ओवर में 60 के पार हो गया. हालांकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में इशान पोरेल ने ताइडे की पारी का अंत किया. उन्होंने 15 गेंद खेली और पांच चौके व एक छक्का लगाया. नयन चव्हाण 13 रन बनाने के बाद शाहबाज अहमद के शिकार हो गए. इस तरह 109 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए.

 

नायर-दुबे ने मिलकर कूटे 9 छक्के, 16 चौके

 

अब नायर और शुभम दुबे साथ थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की अटूट साझेदारी की और बंगाल से मैच छीन लिया. शुभम ने 20 गेंद में तीन चौकों और छह छक्कों से नाबाद 58 रन की पारी खेली. वहीं नायर ने 52 गेंद खेलते हुए कुल 16 चौके-छक्के लगाए. इनमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वह महज पांच रन से शतक से दूर रहे. वे इस सीजन से पहले कर्नाटक के लिए खेला करते थे. वहां से वह विदर्भ शिफ्ट हो गए.

 

बंगाल के सामने उमेश का पंजा

 

इससे पहले बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन (60) के अर्धशतक के अलावा अभिषेक पोरेल (43), हबीब गांधी (28) और रित्विक रॉय चौधरी (26) की छोटी लेकिन तेज पारियों से आठ विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया. ईश्वरन ने 33 गेंद खेली और सात चौके व दो छक्के लगाए. विदर्भ की ओर से उमेश सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने चार ओवर में महज 33 रन खर्च किए और पांच शिकार किए. उनके अलावा अक्षय कर्णेवर ने तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

World Cup में इस दिग्गज को सता रही टीम इंडिया की चिंता, कहा- वह ज्यादा ही जोश दिखा रहे, कहीं..
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार देकर पाकिस्तान का किया नुकसान, अब बाबर और बटलर दोनों फंसे
ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे