जिसे 2 साल पहले दो मैच खिलाकर भूली टीम इंडिया उसने काटा बवाल, लगातार 6 मैच में ठोके दो शतक और चार फिफ्टी

जिसे 2 साल पहले दो मैच खिलाकर भूली टीम इंडिया उसने काटा बवाल, लगातार 6 मैच में ठोके दो शतक और चार फिफ्टी
देवदत्त पडिक्कल कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों की बरसात किए हुए हैं.

Highlights:

देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जो जुलाई 2021 में आए थे.देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद अब लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान हुआ. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए तीन टीमें चुनी गईं और कई नए चेहरों को मौका मिला. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसे जगह नहीं मिली जबकि वह लगातार रन बना रहा है. वह दो साल पहले भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुका है लेकिन डेब्यू सीरीज के बाद से भुला दिया गया. बात हो रही है देवदत्त पडिक्कल की. वह अभी कमाल की फॉर्म में हैं और लगातार छह पारियों में 50 से ऊपर का स्कोर बना चुके हैं जिसमें न्यूनतम स्कोर 59 रन है. कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पडिक्कल ने लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांच मैच में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए. इससे पहले टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 59 रन की पारी खेली थी. इस तरह वह छह मैच में 131 की औसत से 524 रन बना चुके हैं. उनके स्कोर इस तरह रहे हैं- 114, नाबाद 93, 70, 117, नाबाद 71 और 59.

 

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में वह अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां पर 155 की औसत से वह 465 रन जोड़ चुके हैं. उनके बाद चंडीगढ़ के अरसलान खान का नाम आता है जिन्होंने पांच पारियों में 97.25 की औसत से 389 रन बनाए हैं. पडिक्कल अभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम 27 सिक्स हैं. चौकों की बात करें तो वे 38 चौके लगा चुके हैं. इस मामले में वे दूसरे नंबर पर आते हैं. 23 साल के इस बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का लिस्ट ए करियर में जबरदस्त रिकॉर्ड है. वह 30 मैच में आठ शतक व 11 अर्धशतक की मदद से 1875 रन बना चुके हैं. उनकी औसत 81.52 और स्ट्राइक रेट 91.46 की है. यह दिखाता है कि 50 ओवर क्रिकेट में वह किस तरह के खिलाड़ी हैं.

 

पडिक्कल ने भारत के लिए खेले टी20 इंटरनेशनल

 

पडिक्कल को अभी तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. वे दो टी20 इंटरनेशनल जरूर टीम इंडिया के लिए खेले हैं. ये मुकाबले जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर थे. इनमें 29 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 38 रन उन्होंने बनाए थे. हालांकि उस सीरीज के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और दोबारा बुलावा नहीं आया.

 

पडिक्कल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें इस फ्रेंचाइज ने ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स से लिया है. आईपीएल में उनका आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ था.
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जितेश शर्मा ने लगाया ऐसा करारा शॉट, अंपायर को जाकर लगी गेंद, सबकी सांसें अटकीं
IPL 2024 की नीलामी से जोफ्रा आर्चर बाहर, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, जानें कितने हैं भारतीय क्रिकेटर
राहुल तेवतिया ने मचाया तूफान, 7वें नंबर पर उतर ठोके 99 रन फिर किए 3 शिकार, दिल्ली का निकला दम