वीमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने अंत में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. स्मृति मांधना की टीम का वक्त बेहद खराब गुजर रहा है क्योंकि टीम को अब तक लगातार तीन मुकाबलों में हार मिल चुकी है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवा 125 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 4 विकेट गंवा 126 रन ठोक दिए. जीत की हीरो गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर रहीं जिन्होंने 31 गेंदों पर 58 रन ठोके और गेंदबाजी में 22 रन देकर 1 विकेट लिए.
गार्डनर की कप्तानी पारी
गुजरात जायंट्स की महिला टीम की तरफ से बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने पारी की शुरुआत की. टीम का पहला विकेट 25 रन पर गिरा जब दयालन को रेणुका सिंह ने 11 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद बेथ मूनी 17 रन पर आउट हुईं. मूनी ने 20 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. हरलीन देओल कुछ खास नहीं कर पाईं और 5 रन पर सस्ते में चलती बनीं. हरलीन को जॉर्जिया वेयरहैम ने आउट किया.
अब क्रीज पर टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं और दूसरे छोर से फिबे लिचफील्ड ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 117 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच गार्डनर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन वेयरहैम ने उन्हें 58 रन पर पवेलियन भेज दिया. गार्डनर ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन ठोके.
दूसरे छोर पर फिबे लिचफील्ड टिकी रहीं. लिचफील्ड ने 21 गेंदों पर 30 रन बना टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. बेंगलुरु की तरफ से रेणुका सिंह ने 2 और जॉर्जिया ने 2 विकेट लिए.
कनिका अहूजा और राघ्वी बिष्ट ने बचाई बेंगलुरु की लाज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो स्मृति मांधना और डैनी व्याट हॉड्ज ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. 6 पर टीम का पहला विकेट डैनी के रूप में गिरा जब तनुजा कंवर ने उन्हें 4 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद एलिस पेरी आईं लेकिन एश्ले गार्डनर ने उनका खाता तक नहीं खुलने दिया और 0 पर पवेलियन भेज दिया. 25 के स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका लगा जब मांधना सिर्फ 10 रन बना कंवर का शिकार हो गईं. इस बीच राघ्वी बिष्ट और कनिका अहूजा ने टीम के स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी बिष्ट 19 गेंद पर 22 रन बना आउट हो गईं.
हालांकि 78 पर कनिका को भी कंवर ने आउट कर दिया. कनिका 28 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं. अंत में जॉर्जिया वेयरहैम ने 21 गेंदों पर 20 रन और किम गार्थ ने 15 गेंदों पर 14 रन बना टीम को 125 रन तक पहुंचाया लेकिन ये जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे.गुजरात की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन ने 2, एश्ले गार्डनर ने 1, काश्वी गौतम ने 1 और तनुजा कंवर ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: