दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री गुरुवार को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ जब मैदान पर उतरेंगे तो पूरे देश के लिए ये सबसे अहम मैच होगा. कुवैत के खिलाफ मुकाबला छेत्री के करियर का आखिरी मुकाबला होगा. उनके करियर के आखिरी मैच की तैयारी होने लगी है. इसी बीच रिटायरमेंट के फैसले पर यूटर्न को लेकर उनका बड़ा बयान है. मैच से पहले जब छेत्री से जब पूछा गया कि क्या वो संन्यास के अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं तो उन्होंने कहा-
नहीं, मेरे सूट तैयार हो गए हैं और अब मैं टीम के खिलाड़ियों के खेल का लुत्फ उठाउंगा. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है. मेरी 19 साल की यात्रा बहुत अच्छी रही. टीम जहां भी जाएगी, मैं एक फैन के तौर पर जाऊंगा और टीम को सपोर्ट करूंगा.
भारत के लिए अहम मैच
उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच को लेकर चल रही सुर्खियों को कम महत्व देते हुए कुवैत के खिलाफ टीम के अहम फीफा विश्व कप क्वालीफायर पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की. भारत अगर इस मैच को जीत जाता है तो फीफा विश्व कप के तीसरे दौर में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी.
फीफा विश्व कप का आयोजन 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होना है. इसमें भाग लेने वाली एशिया की टीम का फैसला तीसरे क्वालीफायर के बाद होगा. छेत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कुवैत के खिलाफ फीफा क्वालीफायर का दूसरे चरण का मैच इंटरनेशनल फुटबॉल में उनका आखिरी मैच होगा. कुवैत के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा-
ये मेरे और मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है. मैं इसे इस तरह से नहीं देखता हूं. हम वास्तव में यह मुकाबला जीतना चाहते हैं. यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन हम तैयार हैं. हमें जबरदस्त समर्थन मिलेगा. अगर हम जीतते हैं तो हम लगभग क्वालीफाई (तीसरे चरण के लिए) कर लेंगे. हमें घरेलू और विदेशी सरजमीं पर पांच-पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा. मैं अच्छे सूट पहनूंगा और जहां भी टीम खेलेगी वहां मैच देखूंगा.
ये भी पढ़ें :-