Asian Games: श्रीकांत, लक्ष्‍य, प्रणॉय ने मिलकर रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Asian Games: श्रीकांत, लक्ष्‍य, प्रणॉय ने मिलकर रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास

Story Highlights:

फाइनल में भारतीय मैंस बैडमिंटन टीमसाउथ कोरिया को दी शिकस्‍तडबल्‍स में चूके भारतीय स्‍टार

भारतीय मैंस बैडमिंटन टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया है. किदांबी श्रीकांत, लक्ष्‍य सेन, प्रणॉय से सजी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. एशियन गेम्‍स के इतिहास में पहली बार भारत मैंस टीम इवेंट के फाइनल में पहुंचा. भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 3-2 से हराया. भारत की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो किदांबी श्रीकांत रहे. उन्‍होंने फाइनल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी की और भारत को फाइनल में पहुंचाया. अब रविवार को भारतीय टीम गोल्‍ड मेडल के लिए चीन से टकराएगी.


सेमीफाइनल की बात करें तो एचएस प्रणॉय ने सेमीफाइनल के पहले मैच में जिओन को 18-21, 21-16, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी थी, मगर दूसरे मैच में सात्विकसाईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी स्‍कोर को मजबूत करने से चूक गई. भारतीय जोड़ी को सिओ और कांग की जोड़ी  ने 21-13, 26-24 से हराया. इसी के साथ शुरुआती 2 मैच के बाद स्‍कोर भी 1-1 से बराबर हो गया. 

 

डबल्‍स में फिर चूके

 

श्रीकांत की जोरदार वापसी


श्रीकांत के सामने जियोनीओप चो की चुनौती थी. पहला गेम श्रीकांत हार गए, मगर इसके बाद उन्‍होंने जोरदार वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर सेमीफाइनल भी जीत लिया. श्रीकांत ने 12-21, 21- 16, 21-14 से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया. अब भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चीन से होगा, जिसने जापान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. 
 

 

ये भी पढ़ें

Asian games: रोहन बोपन्‍ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्‍ड
Asian Games: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, एशियन गेम्स में दूसरी बार स्क्वॉश में जीता गोल्ड मेडल
Asian Games: कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज, 25 साल बाद 10 हजार मीटर रेस में मिला मेडल