Asian Games: कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज, 25 साल बाद 10 हजार मीटर रेस में मिला मेडल

Asian Games: कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज, 25 साल बाद 10 हजार मीटर रेस में मिला मेडल
कार्तिक कुमार और गुलवीर ने एशियन गेम्स में मेडल जीते.

Highlights:

भारत के कार्तिक कुमार और गुलवीर ने पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.भारत ने 25 साल बाद पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में कोई पदक जीता है.

भारत के कार्तिक कुमार और गुलवीर ने पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता है. इन दोनों ने पर्सनल बेस्ट देते हुए भारत को एथलेटिक्स में मेडल दिलाए. कार्तिक कुमार ने 28:15:38 मिनट तो गुलवीर ने 28:17:21 मिनट में रेस पूरी की. इससे पहले कार्तिक का पर्सनल बेस्ट 28.55.00 था तो गुलवीर 28.54.29 मिनट का बेस्ट प्रदर्शन रखते थे. बहरीन के बिरहानु येमाता ने 28:13:61 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड जीता. भारत का इन एशियन गेम्स में यह दूसरा और तीसरा मेडल है. इससे पहले किरण बालियान ने 29 सितंबर को शॉट पुट में गोल किया था. उन्होंने ब्रॉन्ड मेडल जीता था. यह 72 साल में भारतीय महिला का शॉट पुट में पहला मेडल है.

 

 

दोनों भारतीय एथलीट उस समय मेडल के दावेदार बने जब आखिरी 100 मीटर में तीन धावक एकदूसरे से टकराकर गिर गए. इससे भारतीय जोड़ी आगे निकल गई. इस हादसे से पहले कार्तिक और गुलवीर दोनों चौथे और पांचवें नंबर पर थे. भारत ने 25 साल बाद पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में कोई पदक जीता है. 1998 में बैंकॉक एशियन गेम्स में गुलाब चंद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

 

 

 

400 मीटर रेस में भारत को निराशा

 

भारत को 400 मीटर पुरुष और महिला स्पर्धा में निराशा का सामना करना पड़ा. पुरुषों में मोहम्मद अजमल 45.97 सैकंड के साथ पांचवें नंबर पर रहे. इस स्पर्धा का गोल्ड सऊदी अरब के यूसुफ अहमद ने 45.55 सैकंड के साथ जीता. महिलाओं की 400 मीटर रेस में ऐश्वर्या मिश्रा चौथे नंबर पर रहीं. बहरीन की ओलुवाकेमी मुजीदात ने सोना जीता.

 

भारत को एथलेटिक्स से काफी उम्मीदें हैं. 1 अक्टूबर को लॉन्ग जंप, पुरुषों का शॉट पुट फाइनल, डिस्कस थ्रो फाइनल, 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला और पुरुषों की 1500 मीटर रेस, महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स रेस के नतीजे आने हैं. इनमें से सभी में भारतीय एथलीट मेडल के दावेदार हैं.

 

ये भी पढ़ें

Asian games: रोहन बोपन्‍ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्‍ड
Asian Games: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, एशियन गेम्स में दूसरी बार स्क्वॉश में जीता गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: जन्मदिन पर सरबजोत ने दिव्या संग मिलकर भारत को दिलाया सिल्वर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में किया कमा