भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का शानदार प्रदर्शन जारी है. 17 साल के गुकेश ने अजरबैजान के निजात अबासोव को हराकर कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त बना ली है, मगर स्टार आर प्रज्ञाननंद और विदित गुजराती 12वें दौर के बाद रेस से बाहर हो गए हैं. गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1959 में बॉबी फिशर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे जिन्होंने यह टूर्नामेंट खेला था.
अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने फ्रांस के फिरोज अलीरजा को हरा दिया. गुकेश और नकामूरा अब रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि के साथ टॉप पर हैं, जिन्होंने प्रज्ञाननंद से ड्रॉ खेला. इन तीनों के 7 . 5 अंक हैं. वहीं अमेरिका के फेबियानो कारूआना उनसे आधा अंक पीछे हैं. प्रज्ञाननंद छह अंक के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि गुजराती के पांच अंक है. दोनों का आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. आठ खिलाड़ियों के दोहरे राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दो दौर बाकी हैं और उनके लिए टॉप तीन में जगह बनाना नामुमकिन है. अलीरजा और अबासोव के 4.5 अंक हैं.
प्रज्ञाननंद की बहन वैशाली का कमाल
ये भी पढ़ें :-