Candidates Chess: वर्ल्‍ड नंबर तीन को हराकर भारतीय ग्रैंडमास्‍टर का धमाका, मगर स्‍टार प्रज्ञाननंद को दूसरे दौर में मिली करारी शिकस्‍त

Candidates Chess: वर्ल्‍ड नंबर तीन को हराकर भारतीय ग्रैंडमास्‍टर का धमाका, मगर स्‍टार प्रज्ञाननंद को दूसरे दौर में मिली करारी शिकस्‍त
विदित गुजराती का कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में कमाल

Story Highlights:

Vidit Gujrathi: विदित गुजराती ने वर्ल्‍ड नंबर तीन को हराया

R Praggnanandhaa: प्रज्ञाननंद को हमवतन डी गुकेश ने हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में धमाका कर दिया है. उन्‍होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को हार का स्‍वाद चखाया. गुजराती ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नाकामुरा की सभी रणनीतियों को नाकाम करते हुए जबरदस्‍त जीत हासिल करके सनसनी मचा दी. हालांकि स्‍टार खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंद को हमवतन डी गुकेश से हार झेलनी पड़ी.

पहले दौर में चार ड्रॉ के बाद शनिवार को दूसरे दौर की सभी चार बाजियों में नतीजे निकले. अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना ने अजरबेजान के निजात अबासोव को हराया. जबकि रूस के इयान नेपोमनियाच्ची ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराया. गुजराती के साथ कारूआना, नेपोमनियाच्ची और गुकेश 1.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हैं, जबकि नाकामुरा, प्रज्ञाननंद, अबासोव और अलीरेजा आधे अंक के साथ संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं.

वैशाली हारीं, हम्‍पी ने बाजी कराई ड्रॉ

वीमंस कैटेगरी की बात करें तो भारतीय स्‍टार आर वैशाली चीन की झोंग्यी टैन की बाधा को पार नहीं कर पाई और हार का सामना करना पड़ा. जबकि रूस की एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना ने यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक को पराजित किया. वहीं कोनेरू हम्पी ने रूस की कैटरीना लैग्नो से बाजी ड्रॉ कराई और नुरग्यूल सालिमोवा ने चीन की टिन्जी लेई से अंक बांटे. लगातार दूसरी जीत के साथ टैन बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि गोरयाचकिना उनसे आधा अंक पीछे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम पर टूटी आफत, पूर्व कप्‍तान समेत दो स्‍टार प्‍लेयर्स का हुआ एक्‍सीडेंट

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video

IPL 2024: शाहरुख खान से पूछो मुझे क्‍यों रिटेन नहीं किया? शुभमन गिल ने एड शीरन को KKR के मालिक के सामने क्‍यों सवाल उठाने के लिए कहा?