Indonesia Masters: लगातार दो फाइनल हारने के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स से हटी सात्विक-चिराग की स्‍टार जोड़ी, जानें वजह

Indonesia Masters: लगातार दो फाइनल हारने के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स से हटी सात्विक-चिराग की स्‍टार जोड़ी, जानें वजह
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने बीते दिनों लगातार दो फाइनल गंवा दिए थे

Highlights:

HS Prannoy करेंगे Indonesia Masters Super 500 badminton tournament में भारतीय चुनौती की अगुआई

Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty की स्‍टार जोड़ी टूर्नामेंट से हटीं

स्‍टार भारतीय सिंगल खिलाड़ी एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Super 500 badminton tournament ) में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे, क्योंकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की मैंस डबल्‍स जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई है. लगातार दो टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स 1000 और इंडिया ओपन 750 में उपविजेता रहने के बाद एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बिजी शेड्यूल को देखते हुए काम के बोझ को कम करने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया. भारतीय जोड़ी के हटने से टूर्नामेंट की चमक कुछ कम होगी, लेकिन दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे.

 

मैंस डबल्‍स में 32 खिलाड़ियों में ड्रॉ में 7वीं वरीयता के साथ प्रणॉय एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के लोह कीन यीयु के खिलाफ करेंगे, जिनके खिलाफ उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 4-1 है.  दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी यीयु ने प्रणॉय के खिलाफ एकमात्र मुकाबला 2021 विश्व चैंपियनशिप के दौरान जीता था. इसके बाद प्रणॉय ने यीयु को लगातार दो मुकाबलों में हराया. उन्होंने सिंगापुर के खिलाड़ी को पिछली बार पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के दौरान हराया था.


लक्ष्य सेन पर भी सभी की नजरें

प्रणॉय पिछले हफ्ते इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे, जहां उन्हें चैंपियन बने चीन के शी युकी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले वह मलेशिया ओपन सुपर 1000 के पहले दौर में हार गए थे. दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन पर भी सभी की नजरें रहेंगी. उन्हें पहले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ना है.चीन के दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी वेंग ने लक्ष्य के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो हफ्ते पहले मलेशिया ओपन में भी जीत दर्ज की थी. पिछले साल कनाडा ओपन में खिताब के बाद से लक्ष्य खराब दौर से जूझ रहे हैं और लगातार आठ टूर्नामेंट में पहले दौर में बाहर हो चुके हैं.

 

पिछले हफ्ते लक्ष्य को इंडिया ओपन में भारतीय टीम के अपने साथी प्रियांशु राजावत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और दुनिया का यह आठवें नंबर का पूर्व खिलाड़ी लय हासिल करने के इरादे से उतरेगा. दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले दौर में मलेशिया के ली जी जिया से भिड़ेंगे, जबकि 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु की भिड़ंत डेनमार्क के रासमुस गेम्के से होगी. चिराग और सात्विक की गैरमौजूदगी में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला पुरुष युगल में एकमात्र भारतीय जोड़ी होगी. इस जोड़ी को पहले दौर में गोह जे फेई और नूर इज्जुद्दीन की मलेशिया की जोड़ी से खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें

BCCI Awards: रोहित-कोहली, शमी नहीं यह खिलाड़ी बना क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रवि शास्त्री को मिलेगा खास सम्मान

IND vs ENG: 'भारत जीत जाएगा टेस्ट सीरीज', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का साहसी बयान, इंग्लिश टीम को इस मोर्चे पर बताया कमजोर
IND vs ENG: इंग्लैंड पर होगा डबल अटैक, स्पिन के साथ पेस का भी डर! पूर्व कोच ने दी चेतावनी