Sports News, March 19: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड बनी PSL 2024 चैंपियन, WFI के हाथों में कुश्‍ती की कमान, रोहित शर्मा पर हार्दिक पंड्या के बयान समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News, March 19: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड बनी PSL 2024 चैंपियन, WFI के हाथों में कुश्‍ती की कमान, रोहित शर्मा पर हार्दिक पंड्या के बयान समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
ट्रॉफी के साथ इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम

Story Highlights:

PSL 2024: इस्‍लामाबाद ने मुल्‍तान सुल्‍तान को हराकर पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताब जीता

Wrestling Federation of India: कुश्‍ती के लिए बनी एडहॉक कमिटी भंग

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्‍तान सुल्‍तान को हरकाकर पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. इस्‍लामाबाद इसी के साथ लीग की सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्‍ती महासंघ के हाथों में एक फिर कुश्‍ती की कमान आ गई है. भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने एडहॉक कमिटी को भंग कर दिया है.

ऐसे में चलिए जानते हैं 19 मार्च की खेल जगत की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-


इस्‍लामाबाद बनी PSL चैंपियन

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्‍तान सुल्‍तान को दो विकेट से हराकर पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. इस्‍लामाबाद का ये तीसरा खिताब है. वो इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है.


कुश्‍ती की एडहॉक कमिटी भंग


संजय सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय कुश्‍ती महासंघ के खेल मंत्रालय से सस्‍पेंड होने के बाद भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने कुश्ती का कामकाज देखने के लिए एडहॉक कमिटी का गठन दिया था, जिसे ओलिंपिक क्‍वालीफायर के लिए सेलेक्‍शन ट्रायल के बाद भंग कर दिया गया है. अब एक बार फिर कमान भारतीय कुश्‍ती महासंघ के हाथों में आ गई है.

 

हसरंगा का रिटायरमेंट से यू टर्न


श्रीलंका के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 22 मार्च से शुरू होने वाली आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हसरंगा ने सीमित ओवर क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब उन्‍होंने यू टर्न लेकर सभी को चौंका दिया है.

 

वुड ने बेहरेनडोर्फ को किया रिप्‍लेस


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए चोटिल जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह मुंबई इंडियंस ने ल्यूक वुड को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.

 

केएल राहुल आईपीएल के लिए फिट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फ्रेंचाइजी में शामिल होने की मंजूरी दे दी है और उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है.


आरसीबी से जुड़े विराट कोहली
 

विराट कोहली आईपीएल 2024 के लिए अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गए हैं. वो आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करते हुए भी नजर आए.

 

रोहित पर पहली बार बोले पंड्या


हार्दिक‍ पंड्या ने मुंबई इंडियंस का कप्‍तान बनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा पर बात करते हुए कहा कि उनकी अभी पूर्व कप्‍तान से बात नहीं हुई है, मगर उन्‍हें विश्‍वास है कि रोहित उनका मार्गदर्शन करेंगे.

 

भारत में प्रदर्शनी मुकाबला खेलना चाहते हैं मेवेदर


महान पेशेवर मुक्केबाज फ्लाइड मेवेदर जूनियर इस साल भारत में एक प्रदर्शनी मुकाबला खेलना चाहते हैं.  जिसके लिए मेजबान देश के प्रतिद्वंद्वी की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. उनका कहना है कि एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के लिए मजबूत नाम ढूंढ रहे हैं.

 

बांग्‍लादेश ने सीरीज वनडे सीरीज


कन्कशन सब्स्टीट्यूट तंजीद हसन ने 81 गेंदों में 84 रन के दम पर बांग्लादेश ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ने पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- मैंने KKR को..

बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के हाथों में फिर आई भारतीय कुश्‍ती की कमान, इस वजह से IOA ने एडहॉक कमिटी को किया भंग

PSL 2024 Final में इमाद वसीम ने 5 विकेट लेकर काटा गदर, फिर ड्रेसिंग रूम के भीतर सुलगाई सिगरेट, VIDEO में धुआं उड़ाते दिखे