Asian Games: तेजिंदरपाल सिंह तूर ने किया कमाल, आखिरी राउंड में मचाया धमाल, शॉट पुट में भारत को दिलाया सोना

Asian Games: तेजिंदरपाल सिंह तूर ने किया कमाल, आखिरी राउंड में मचाया धमाल, शॉट पुट में भारत को दिलाया सोना
तेजिंदरपाल सिंह तूर

Story Highlights:

भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.तेजिंदरपाल ने लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने 2018 में जकार्ता में भी सोना हासिल किया था.

भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 20.36 मीटर थ्रो के जरिए यह कमाल किया. सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा 20.18 मीटर थ्रो के साथ दूसरे और चीन के लियु यांग 19.97 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इसी स्पर्धा में भारत के साहिब सिंह भी हिस्सा ले रहे थे मगर वे आठवें नंबर पर रहे. उनका बेस्ट थ्रो 18.62 मीटर रहा. हांगझू एशियन गेम्स में तूर ने भारत को एथलेटिक्स में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. उनसे कुछ मिनट पहले अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड हासिल किया था. तेजिंदरपाल ने लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने 2018 में जकार्ता में भी सोना हासिल किया था.

एशियन गेम्स में शॉट पुट में भारत का अब तक का यह 10वां गोल्ड है. तेजिंदरपाल सिंह तूर चौथे भारतीय हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में लगातार दूसरी बार शॉट पुट गोल्ड जीता है. उनसे पहले प्रद्युमन सिंह बराड़ (1954 और 1958), जोगिंदर सिंह (1966 और 1970) और बहादुर सिंह चौहान (1978 और 1982) ऐसा कर चुके हैं. भारत ने इस बार शॉट पुट में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में मेडल जीता है. महिलाओं में किरण बालियान ने मेडल हासिल किया था.

 

 

 

एशियन गेम्स से पहले चोटिल हो गए थे तूर

 

एशियन गेम्स से पहले तूर चोटिल हो गए थे. उन्हें जुलाई में बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में ग्रोइन इंजरी हुई थी. ऐसे में उनका एशियन गेम्स गोल्ड बचाना मुश्किल लग रहा था. पंजाब के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 20.75 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इस लिहाज से भी वे काफी पीछे रहे लेकिन स्वर्ण पदक उन्हें मिल गया. 

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान
Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी
Asian Games: निकहत जरीन उलटफेर की शिकार, सेमीफाइनल में हारी, करीबी मुकाबले में टूटा भारत के गोल्ड का सपना