Sports Tak Top Trending Sports News 24 february: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट की पहली पारी में 353 रन बनाए. जो रूट 122 रन पर नॉटआउट रहे. जबकि ओली रॉबिंसन ने 58 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट लिए. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शॉपमैन ने अपन पद से इस्तीफा दे दिया है.
चलिए जानते हैं 24 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ऑलआउट
रांची टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 353 पर ऑलआउट हो गई. जो रूट 122 रन पर नॉटआउट रहे. जबकि ओली रॉबिंसन ने 58 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट और डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप ने तीन विकेट लिए.
कर्नाटक के क्रिकेटर होयसला का मैदान पर हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है. दरअसल बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में ये हादसा उस वक्त हुआ जब होयसला फील्डिंग के दौरान बीच मैदान पर गिर गए. मैदान पर गिरते ही साथी खिलाड़ी होयसाला के पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, मगर उन्होंने दम तोड़ दिया.
भारतीय हॉकी कोच का इस्तीफा
भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन ने राष्ट्रीय महासंघ द्वारा सम्मान और अहमियत नहीं दिये जाने का दावा करके हंगामा करने के कुछ दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. डच कोच ने 2021 में शॉर्ड मरीन की जगह ली थी जिन्होंने टीम को टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाया था.
आईपीएल से पहले वॉर्नर चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनके अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक फिट होने की संभावना है.
मुंबई इंडियंस की महिला टीम का जीत से आगाज
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दबदबा कायम रखा और अंतिम गेंद पर सजीवन सजना के सिक्स से दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैप्सी ने 75 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस को चेज करने के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई के लिए पहले यास्तिका भाटिया (57) फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (55) ने फिफ्टी जड़ी लेकिन जब आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी. तभी सजीवन सजना ने सिक्स लगाकर मुंबई को रोचक मैच में चार विकेट से धांसू जीत दिला डाली.
ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 72 रन से हराकर एक मैच पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली.ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन से दूसरा टी20 मैच जीता.
फैमिली इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड लौटे रेहान
इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद फैमिली इमरजेंसी के कारण लौट रहे हैं और भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. 19 साल के रेहान ने पहले तीन टेस्ट में 44 की औसत से 11 विकेट लिये हैं जिनमें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में छह विकेट शामिल हैं.
निकी पूनाचा क्वार्टर फाइनल में हारे
निकी पूनाचा एटीपी चैलेंजर 100 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में हार गए, जबकि दो पुरुष युगल जोड़ियां भी अंतिम चार चरण से आगे नहीं बढ़ सकीं. पूनाचा ने ऑस्ट्रेलिया के सातवें वरीय डेन स्वीनी को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन दो घंटे तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 7-6(3) से हार गये.
त्वेसा ने जीता करियर का पहला इंटरनेशनल खिताब
भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा मलिक ने सनशाइन लेडीज गोल्फ टूर के शुरूआती टूर्नामेंट सुपरस्पोर्ट लेडीज चैलेंज में तीन शॉट की जीत से अपना पहला इंटरनेशनल खिताब हासिल किया.
प्रमोद और सुकांत पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में
प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम एक पदक पक्का कर दिया. भगत ने फ्रांस के माथियू थॉमस को 21-15, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जिसमें उनका सामना हमवतन मनोज सरकार से होगा. कदम ने नाईजीरिया के चिगोजी जेरेमिया नान्ना को 21-13, 21-11 से मात दी और अब सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: