दर्दनाक खबर: 17 साल के खिलाड़ी की मैच के दौरान मौत, बैडमिंटन कोर्ट पर गिरने के बाद गई जान

दर्दनाक खबर: 17 साल के खिलाड़ी की मैच के दौरान मौत, बैडमिंटन कोर्ट पर गिरने के बाद गई जान
बैडमिंटन कोर्ट पर खिलाड़ी की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

Story Highlights:

चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी की कोर्ट पर मौत हो गई.बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप्स का टीम इवेंट 28 जून से शुरू हुआ.

इंडोनेशिया में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप्स 2024 में चीन के युवा खिलाड़ी झेंग झी जिए की मौत हो गई. वे इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे और तभी कोर्ट पर गिर गए. इसके बाद उनकी मौत हो गई. 17 साल के झेंग जापान के खिलाड़ी कजुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे. दोनों के बीच पहला गेम 11-11 से टाई था. इसके बाद चीनी खिलाड़ी गिर गया. उन्हें टूर्नामेंट डॉक्टर और मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज दिया. बाद में उन्हें एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

झेंग जी की मौत पर बैडमिंटन एशिया, पीबीएसआई और बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप्स आयोजकों ने एक संयुक्त बयान जारी किया. इसमें कहा गया, चीन के एकल खिलाड़ी झी जिए मैच के दौरान कोर्ट पर गिर गए. टूर्नामेंट डॉक्टर और मेडिकल टीम ने फौरन उनकी मदद की. उन्हें बाद में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन 30 जून को स्थानीय समयानुसार रात 11.20 बजे मृत घोषित कर दिया गया, बैडमिंटन वर्ल्ड ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी खो दिया.

पीवी सिंधु ने सांत्वना जताई

 

एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप्स से वास्तव में दिल तोड़ने वाली खबर है. झेंग झी जिए नाम के युवा खिलाड़ी की मौत हो गई. इस दुखद समय में मैं झी जिए के परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं जाहिर करती हूं. दुनिया से एक असाधारण प्रतिभा छिन गई.

 

 

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप्स का टीम इवेंट 28 जून से शुरू हुआ और 2 जुलाई तक यह टूर्नामेंट होगा. 3 से 7 जुलाई तक व्यक्तिगत कैटेगरी में स्पर्धाएं शुरू होंगी.
 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा को क्या टी20 कप्तान के रूप में रिप्लेस करेंगे हार्दिक पंड्या? जय शाह ने दिया जवाब
'टी20 से रिटायर होने का मेरा मूड नहीं था', वर्ल्ड कप जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान
T20 WC Final में हार रही थी टीम इंडिया फिर ऋषभ पंत ने इस 'बदमाशी' से बदल दिया खेल, 3 मिनट में हुआ सारा खेल