बीते दिनों दिल्ली स्टेट मीट (Delhi State mee) में 100 मीटर इवेंट के फाइनल में अकेले दौड़कर सुर्खियां बटोरने वाला एथलीट भी डोप टेस्ट में फेल हो गया है. दरअसल सितंबर के हुई चैंपियनशिप में 100 मीटर के फाइनल के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के अधिकारियों को देखकर बाकी के खिलाड़ी डर गए थे और वो फाइनल के लिए ट्रैक पर नहीं पहुंचे. ऐसे में फाइनल में सिर्फ एक ही खिलाड़ी दौड़ा. अब वो भी डोप टेस्ट में फेल हो गया हैं.
चैंपियनशिप के फाइनल में अकेले दौड़ने वाला भारतीय एथलीट भी डोप टेस्ट में फेल! नाडा के अधिकारियों को देख भाग गए थे बाकी खिलाड़ी
दिल्ली स्टेट मीट में 100 मीटर के फाइनल में अकेला एथलीट ही दौड़ा था. नाडा के अधिकारियों को देखकर डर की वजह से बाकी खिलाड़ी रेस के लिए नहीं आए थे

Shakti Shekhawat
अपडेट:

प्लेयर्स के भागने की वजह से दिल्ली स्टेट मीट काफी चर्चा में थी