चैंपियनशिप के फाइनल में अकेले दौड़ने वाला भारतीय एथलीट भी डोप टेस्‍ट में फेल! नाडा के अधिकारियों को देख भाग गए थे बाकी खिलाड़ी

चैंपियनशिप के फाइनल में अकेले दौड़ने वाला भारतीय एथलीट भी डोप टेस्‍ट में फेल! नाडा के अधिकारियों को देख भाग गए थे बाकी खिलाड़ी
प्‍लेयर्स के भागने की वजह से दिल्‍ली स्‍टेट मीट काफी चर्चा में थी

Story Highlights:

फाइनल में अकेले दौड़ा था एथलीट

नाडा को देख भाग गए थे बाकी खिलाड़ी

अकेला दौड़ने वाला भी डोप टेस्‍ट में फेल

बीते दिनों दिल्‍ली स्‍टेट मीट (Delhi State mee) में 100 मीटर इवेंट के फाइनल में अकेले दौड़कर सुर्खियां बटोरने वाला एथलीट भी डोप टेस्‍ट में फेल हो गया है. दरअसल सितंबर के हुई चैंपियनशिप में 100 मीटर के फाइनल के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के अधिकारियों को देखकर बाकी के खिलाड़ी डर गए थे और वो फाइनल के लिए ट्रैक‍ पर नहीं पहुंचे. ऐसे में फाइनल में सिर्फ एक ही खिलाड़ी दौड़ा. अब वो भी डोप टेस्‍ट में फेल हो गया हैं.

ये भी पढ़ें-

Exclusive: 'हम सेलेक्शन नहीं, रिजेक्शन करते हैं', टीम इंडिया, वर्ल्ड कप फाइनल हार और इशान किशन को लेकर जडेजा का बड़ा बयान

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल का किया पत्ता साफ, T20 वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया की धार!

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने बेबी एबी को क्यों नहीं किया सेलेक्ट? सामने आया चौंकाने वाला जवाब