बीते दिनों दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराने वाली 17 साल की उन्नति हुड्डा ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गई है. वीमेंस सिंगल में उन्नति करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है. उन्होंने बीते दिनों चाइना ओपन सुपर 1000 में सिंधु को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. उन्नति ने सिंधु को 73 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-13 से हराया था. वो पहली बार किसी 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें अकाने यामागुची ने मात दी. क्वार्टर फाइनल तक उन्नति ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें रैंकिंग में मिला.
सेमीफाइनल में फिर मिली थी हार
दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी और फिलहाल दसवें नंबर पर काबिज चिराग और सात्विक को मलेशिया के एरोन चिया और सोह वूइ यिक ने 21-13, 21- 17 से हराया. इससे पहले यह जोड़ी पेरिस 2024 ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में भी इसी जोड़ी से हार गई थी. चाइना ओपन में मिली हार सात्विक-चिराग की इस साल की चौथी सेमीफाइनल हार है. इससे पहले वह इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन में भी अंतिम चार में हारकर बाहर हो चुके हैं. इस हार के साथ ही भारत का चाइना ओपन 2025 बैडमिंटन में अभियान समाप्त हो गया.
मैंस सिंगल में भारत के टॉप खिलाड़ी लक्ष्य सेन 54442 अंक के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि एच एस प्रणॉय दो पायदान चढ़कर 33वें स्थान पर हैं.