सिंधु ने पिछड़ने के बाद की वापसी
पीवी सिंधू की बात करें तो मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन के खिलाफ मुकाबले में एक समय वह 12-18 से पीछे चल रहीं थी. लेकिन इसके बाद सिंधू ने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया और लेत्शाना को वापसी का मौका नहीं दिया. जिससे सिंधू ने 21-19, 21-15 से मैच को अपने नाम कर लिया. अब उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झि यि से होगा.
सात्विक और चिराग का दबदबा
वहीं मेंस डबल्स की बात करें तो सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपने अटैकिंग खेल से दबदबा बनाए रखा. इन दोनों ने बैककोर्ट से कुछ शानदार स्मैश लगाये. ज्सिका जवाब चीनी ताइपे के खिलाड़ी नहीं दे सके. लेकिन पहले गेम में चिरगा और सात्विक ने सर्विस में काफी गलतियां की जिसका फायदा चीने ताइपे जोड़ी ने उठाया और एक समय स्कोर 20-20 की बराबरी पर आ गया. लेकिन इसके बाद बिना गलती किये पहले गेम 22-20 से जीता और फिर 21-13 से दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया.
जबकि इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस 16वीं वरीय भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा.