एशिया कप 2025 से ठीक पहले शुभमन गिल की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट, ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने
कजाखस्तान अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को जापान के खिलाफ करेगा, उसके बाद टीम 31 अगस्त को चीन से भिड़ेगी और फिर एक सितंबर को भारत के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप चरण मुकाबला खेलेगी. हॉकी इंडिया की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में द्युसेबेकोव के हवाले से कहा गया-
हम पहली बार भारत आकर बेहद उत्साहित हैं. इस देश को हॉकी का गढ़ माना जाता है और हमारे लिए ऐसे माहौल में खेलना एक बेहद खास मौका है.
उन्होंने कहा-
हमारी टीम काफी युवा है और पिछले कुछ महीनों से हमारी तैयारी इन खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन देने पर केंद्रित रही है. टीम में ऊर्जा और उत्साह शानदार है और हम हर मैच के साथ सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं.
चुनौतीपूर्ण पूल के बारे में द्युसेबेकोव ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा-