Paralympic 2024 : अनुभवी तीरंदाज राकेश कुमार ने पैरालिंपिक में कंपाउंड पुरूष ओपन वर्ग में सेनेगल के अलीयू ड्रेम को 136-131 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.पांचवीं वरीयता प्राप्त राकेश का सामना अब इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग से होगा.
एक अन्य भारतीय श्याम सुन्दर स्वामी रोमांचक शूट-ऑफ में थाईलैंड के कोमसन सिंगपीरोम से हारकर बाहर हो गए.अंतिम राउंड तक तीन अंकों की बढ़त बनाए रखने वाले स्वामी और सिंगपीरोम 138-138 की बराबरी पर थे जिसके बाद शूट-ऑफ कराना पड़ा. शूट-ऑफ में दोनों ने 10 अंक हासिल किए थे, लेकिन थाई तीरंदाज को विजेता घोषित किया गया, क्योंकि उनका तीर केंद्र के करीब लगा था.
(इनपुट - भाषा)