शैलेश कुमार ने World Para Athletics Championships 2025 में खोला भारत का खाता, ऊंची कूद में जीता गोल्‍ड

शैलेश कुमार ने World Para Athletics Championships 2025 में खोला भारत का खाता, ऊंची कूद में जीता गोल्‍ड
शैलेश कुमार

Story Highlights:

शैलेश कुमार ने ऊंची कूद टी63-टी42 इवेंट में गोल्‍ड जीता.

वरुण सिंह भाटी ने ब्रॉन्‍ज अपने नाम किया.

शैलेश कुमार ने भारत की झोली में वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप 2025 का पहला गोल्‍ड डाल दिया है और इस गोल्‍ड के साथ ही भारत का खाता भी खुल गया है. शैलेश और वरुण सिंह भाटी ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63-टी42 इवेंट में गोल्‍ड और ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थेकरा अलकाबी ने महिलाओं की 100 मीटर टी71 फ्रेम रनिंग स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

जब मैं स्कूल में था तो मैं सामान्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता था. लोग मुझे कहते थे कि मैं खेल क्यों खेल रहा हूं. वे कहते थे कि कोई नौकरी कर लो या कुछ और करो.

उन्होंने आगे कहा-

जब मैंने 2016 के रियो पैरालिंपिक में देखा कि यह खेल मेरी क‍ैटेगरी में होता है, तब मैंने पैरा खेलों में शुरुआत करने का फैसला किया.

 

 

पैरा एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता भाटी ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता जबकि मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका के एज्रा फ्रेच ने सिल्‍वर अपने नाम किया. भाटी और फ्रेच दोनों ने 1.85 मीटर की सर्वश्रेष्ठ जम्‍प की, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने ‘काउंट-बैक’ में भारतीय खिलाड़ी को हरा दिया. इस इवेंट में शामिल तीसरे भारतीय राहुल 1.78 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास से चौथे स्थान पर रहे.

दीप्ति जीवनजी ने जीता सिल्‍वर

महिलाओं के 400 मीटर टी20 फाइनल में भारत की गत चैंपियन दीप्ति जीवनजी ने 55.16 सेकंड के अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ सिल्‍वर जीता.तुर्किऐ की आयसेल ओन्डर ने 54.51 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ गोल्‍ड पर कब्जा किया. उन्होंने 54.96 सेकंड के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया.