आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है. वहीं लीग के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी. स्टार फुटबॉलर ल्यूक फ्लूर्स की हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या से खेल जगत सदमे में है.
पंजाब किंग्स की शानदार जीत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने 200 रन का टारगेट दिया था, जिसमें पंजाब ने एक गेंद पहले 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
हैदराबाद और चेन्नई की टक्कर
आईपीएल के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टकराएगी.दोनों के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाएगा.
स्टार ओलिंपियन की हत्या
साउथ अफ्रीक के फुटबॉलर और ओलिंपियन ल्यूक फ्लूर्स की लूटपाट की एक घटना में हत्या कर दी गई . 24 साल के डिफेंडर ल्यूक को उस समय गोली मारी गई जब वह हनीड्यू इलाके में पेट्रोल पंप पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. हमलावर ल्यूक की कार लेकर भाग गए.
सात्विक और चिराग की जोड़ी एशिया चैंपियनशिप से हटीं
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं जिसके कारण उनकी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन पुरुष युगल जोड़ी अगले सप्ताह होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से हट गई.
पीवी सिंधु उबर कप से हटीं
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष दो युगल टीमों ने उबर कप से नाम वापिस ले लिया है. सिंधु ने पेरिस ओलिंपिक से पहले रिकवरी के लिये पर्याप्त समय की जरूरत को देखते हुए नाम वापिस लिया है. महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो ने भी नाम वापिस ले लिया है.उनका फोकस ओलिंपिक क्वालीफिकेशन के लिये दूसरे टूर्नामेंटों पर है.
रैंकिंग में फिसली भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में चार पायदान गिरकर 121वें स्थान पर खिसक गई, जो पिछले कुछ साल में उसका सबसे खराब प्रदर्शन है. भारत को पिछले महीने फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर के दूसरे दौर में अफगानिस्तान ने 2 -1 से हराया था.
कोहली पर भारी दबाव
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण विराट कोहली पर भारी दबाव है और उनके साथी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करके उनका साथ देना चाहिये.
प्रज्ञाननंद ने पहले दौर में खेला ड्रॉ
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस के फिरोजा अलीरजा से ड्रॉ खेला जबकि डी गुकेश को विदित गुजराती ने ड्रॉ पर रोका.
खाली स्टेडियम में पंजाब के मैच
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम पंजाब एफसी अपने आखिरी दो मैच ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के कारण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खाली स्टेडियम में खेलेगी. क्लब ने कहा कि कोलकाता के मोहन बागान एसजी और ईस्ट बंगाल के खिलाफ छह और 10 अप्रैल को होने वाले मैच दर्शकों के बिना होंगे.
ये भी पढ़ें:
IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?