भारतीय पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने मंगलवार को पुरुषों की भाला फेंक (एफ64) स्पर्धा में 71.37 मीटर का थ्रो कर तीसरा स्वर्ण पदक जीता. भारत ने इस चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ चौथा स्थान हासिल किया.
तीसरी बार जीता गोल्ड
सुमित ने 2023 और 2024 में भी स्वर्ण पदक जीता था. इस 27 साल के इस खिलाड़ी ने 2021 में टोक्यो और 2024 में पेरिस पैरालंपिक में भी दो स्वर्ण पदक जीते. वह एशियाई पैरा खेलों के मौजूदा चैंपियन भी हैं. कोलंबिया के टॉमस फेलिप सोटो मीना 48.38 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि कजाखस्तान के रुफत खाबीबुलिन ने 47.14 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. सुमित ने पांच मार्च 2021 को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री सीरीज तीन में चोपड़ा के खिलाफ भी मुकाबला किया.
क्या बोले सुमित
सुमित ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ना चाहता था. मैं कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे नहीं पता परसों जब मैं उठा तो मेरा हाथ काम नहीं कर रहा था. मुझे नहीं पता क्या हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं गलत मुद्रा में सो गया था. लेकिन अंत में मुझे खुशी है कि मैंने चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया. मैंने थोड़े समय के लिए अपने फिजियो से इलाज करवाया. मुझे थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन अंत में सब ठीक रहा.’’ उन्होंने कहा कि वार्म अप थ्रो के दौरान जब उन्होंने पूरी ताकत लगाई तो उन्हें गर्दन में दर्द महसूस हुआ.