Wimbledon 2024: रोहन बोपन्‍ना की दूसरे दौर में एंट्री, एक घंटे में जीती पहली जंग, सुमित नागल डबल्‍स से भी बाहर

Wimbledon 2024: रोहन बोपन्‍ना की दूसरे दौर में एंट्री, एक घंटे में जीती पहली जंग, सुमित नागल डबल्‍स से भी बाहर
रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की शानदार जीत

Story Highlights:

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन Wimbledon के दूसरे राउंड में पहुंचे

बोपन्‍ना और एबडेन ने एक घंटे 15 मिनट में जीता जीता

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने रॉबिन हास और सैंडर एरेंड्स की जोड़ी पर आसान जीत के साथ मैंस डबल्‍स के दूसरे दौर में प्रवेश किया. हालांकि सुमित नागल सिंगल के बाद डबल्‍स से भी बाहर हो गए हैं. उनकी चुनौती इस ग्रैंडस्‍लैम में खत्‍म हो गई है. बोपन्‍ना और एबडेन के मुकाबले  की बात करें तो बारिश बाधित पहले दौर के मुकाबले में उन्‍होंने एक घंटे 11 मिनट में नेदरलैंड्स के अपने प्रतिद्वंद्वियों को 7-5, 6-4 से हराया. 

पहले सेट में उन्‍हें मुश्किल चुनौती मिली, मगर उन्‍होंने नेदरलैंड्स की जोड़ी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी दूसरे दौर में हेंड्रिक जेबेंस और कॉन्सटेंटिन फ्रेंटजन की जर्मनी की जोड़ी से भिड़ेगी. बोपन्ना और एबडेन पिछले साल विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

नागल पहले दौर से बाहर

 

मैंस डबल्‍स के पहले दौर में एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बालाजी ने ब्रिटेन के ल्यूक जॉनसन के साथ जोड़ी बनाई है. ये दोनों गुरुवार को सर्बिया के मेट पाविक ​​और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो की चौथी वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे. दूसरी ओर युकी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी का मुकाबला एलेक्जेंडर बुब्लिक और एलेक्जेंडर शेवचेंको की कजाखस्तान की जोड़ी से होगा.

 

ये भी पढे़ं

Exclusive: युजवेंद्र चहल ने फ्लाइट में ऐसा क्‍या कहा, जिसे सुनकर 140 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा, Video

टीम इंडिया से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात पर खिलखिला पड़े, लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने...

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही…