US Open 2025 : साल के अंतिम यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में जहां नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. वहीं भारत के युकी भांबरी ने मेंस डबल्स में कमाल कर दिया. भांबरी अपने न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ करियर में पहली बार यूएस ओपन मेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हैं. भारत-न्यूजीलैंड की जोड़ी ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जर्मन जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.
अब किससे होगा सामना ?
अब भारत के युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस का सामना क्वार्टरफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और अमेरिकी अनुभवी राजीव राम से होगा. इस जोड़ी को हराकर युकी भांबरी अपने करियर के पहले मेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ बढ़ना चाहेंगे.
नोवाक जोकोविच के पास बड़ा मौका
सबसे अधिक 24 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके जोकोविच अब टेनिस जगत में एक और महान उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं और सेमीफाइनल में उनका सामना कार्लोस एल्कराज से होगा. जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम दर्ज हैं और वीमेंस टेनिस में भी इतने ही 24 ग्रैंडस्लैम मार्गरेट कोर्ट के नाम हैं. ऐसे में नोवाक जोकोविच अगर 25वां ग्रैंडस्लैम हासिल करते हैं तो वह दुनिया में ऐसा करने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे. जबकि मेंस सिंगल्स में वह सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके बाद 22 ग्रैंडस्लैम राफेल नडाल और 20 ग्रैंडस्लैम रोजर फेडरर के नाम दर्ज हैं. अब जोकोविच एल्कराज से पार पाकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम में ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ना चाहेंगे.