Asia Cup 2025 : बांग्लादेश से हार के बावजूद अफगानिस्तान के पास सुपर-4 में जाने का मौका, ग्रुप-बी में 3 टीमों के बने ये समीकरण

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश से हार मिली और उसके बाद से सुपर-4 में जाने का समीकरण रोमाच्न्हक हो चला है

Profile

SportsTak

अपडेट:

Litton Das of Bangladesh and Rashid Khan of Afghanistan interact between wicketsduring the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 Super Eight match between Afghanistan and Bangladesh

लिटन दास और राशिद खान

Story Highlights:

Asia Cup 2025 Points Table : बांग्लादेश की टीम मुश्किल में फंसी

Asia Cup 2025 Points Table : दो जीत के बाद भी बांग्लादेश का नहीं बना काम

Asia Cup 2025 Points Table : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद जहां हंगामा मचा हुआ है. वहीं ग्रुप बी में एक दो नहीं बल्कि तीन टीमों में से दो के सुपर-4 में जाने को लेकर जंग रोमांचक हो चली है. इसमें आखिरी मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच बचा है, इस मैच से ही ना सिर्फ श्रीलंका और अफगानिस्तान बल्कि बांग्लादेश के भी सुपर-4 में जाने का रास्ता तय होगा. जिसके समीकरण अफगानिस्तान के बांग्लादेश से हार पर समाने आए हैं.

बांग्लादेश का नेट रन रेट बना उनकी मुसीबत

दरअसल, ग्रुप-बी में बांग्लादेश की टीम ने हांग कांग को हराया लेकिन श्रीलंका से हार गई थी. इसके बाद करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जैसे-तैसे अंत में आठ रन से हार का स्वाद चखाया. जिससे बांग्लदेश की टीम ने तीन में दो जीत दर्ज कर ली और उसका नेट रन रेट लेकिन -0.270 का है. जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका के लिए रास्ते थोड़े आसान नजर आ रहे हैं.

अफगानिस्तान को क्या करना होगा ?

श्रीलंकाई टीम अभी तक दो में दो मैच जीत चुकी है और उसका नेट रन रेट 1.546 का है. जबकि अफगानिस्तान की टीम दो में एक जीत और एक हार से 2.150 का बेहतरीन नेट रन रेट लेकर चल रही है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अगर श्रीलंका को हरा देती है इसका अंतर ज्यादा नहीं बल्कि मामूली होता है, इस स्थिति में श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों टीमें बांग्लादेश (-0.270) के माइनस नेट रन रेट के चलते खुद का रन रेट पॉजिटिव होने से सुपर-4 में चली जाएंगी. वहीं बांग्लादेश को एक ही रास्ता बचा सकता है कि श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान को हरा दे. इस स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में जगह बनाएंगी. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये अहम मुकाबला अबू धाबी में 18 सितंबर को खेला जाएगा.

श्रीलंका 2 2 0 4 +1.546
बांग्लादेश 3 2 0 4 -0.270
अफगानिस्तान 2 1 1 2 +2.150
हांग कांग  चीन 3 0 3 0 -2.151

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बल्लेबाजों पर जमकर बरसे कप्तान राशिद खान, कहा- अब श्रीलंका के...

BCCI Selectors: प्रज्ञान ओझा के साथ इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का भी नेशनल सेलेक्टर बनन तय, अगरकर के साथ करेंगे काम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share