टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हार्दिक पंड्या का स्पेशल मैसेज, कहा - हम सब मिलकर एक...

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया के धाक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच को लेकर ड्रेसिंग रूम में बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या का टीम इंडिया को स्पेशल मैसेज

हार्दिक पंड्या को मिला मेडल

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. भारत और श्रीलंका ही अभी तक ऐसी दो टीमें हैं, जिनके नाम एक भी हार नहीं है. अब सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से 21 सितंबर को होना होना है. इससे पहले ओमान के खिलाफ मैच के लिए हार्दिक पंड्या को इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल मिला तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर स्पेशल मैसेज दिया.

हार्दिक पंड्या ने क्या मैसेज दिया ?

ओमान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या खराब किस्मत के चलते भले ही एक रन पर रन आउट होकर चले गए. लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचाया और चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट लेने के साथ टीम इंडिया को अंत में 21 रन से जीत दिलाई. इसके चलते हार्दिक पंड्या को ओमान के खिलाफ जीत का इम्पैक्ट प्लेयर चुना और उनको मेडल से नवाजा गया. हार्दिक ने मेडल हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा,

21 तारीख को आने वाल मैच हमारे लिए सिर्फ एक बाकी मैच की तरह है. हम उसी तरह से खेलेंगे जैसे खेलते आ रहे हैं. गुड लक साथियों.

सुपर 4 में फिर से भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

वहीं हार्दिक पंड्या ने आगे अपने मेडल को ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरानी को समर्पित कर दिया और उनको पहना दिया. हार्दिक अभी तक एशिया कप के तीन मैचों में दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं और बल्ले से सिर्फ एक रन ही बना सके हैं. लें पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में हार्दिक पंड्या एक बार फिर गेंद और बल्ले से खुद को साबित करना चाहेंगे. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश और श्रीलंका से अपने मुकाबले खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कैंसिल, टीम में जोश भरने को मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया

Asia cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान के बीच सुपर 4 मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट फिर होंगे मैच रेफरी, आईसीसी ने बवाल के बावजूद दी बड़ी जिम्‍मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share