बड़ी खबर : एशिया कप ट्रॉफी के लिए मोहसिन नकवी पर गिरेगी गाज! BCCI का मास्टर प्लान आया सामने

Asia Cup Trophy : बीसीसीआई चाहें तो मोहसिन नकवी को आईसीसी की मीटिंग में उनके पद से हटवा सकती है लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बोर्ड का ऐसा करने का मन नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Asia Cup Trophy row: BCCI tightens screw on Mohsin Naqvi, all set to escalate trophy handover issue with ICC

मोहसिन नकवी और टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर ड्रामा जारी

मोहसिन नकवी का छीना जा सकता है पद

एशिया कप 2025 की जीत के बाद से लेकर अभी तक ट्रॉफी को लेकर ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप ट्रॉफी वापस लौटाने के लिए बीसीसीआई ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को कड़े शब्दों में लेटर लिखा तो भी वह जिद से पीछे नहीं हटे. ऐसे में अब बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को उनके पद से हटाने के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है. अगर हल नहीं निकला तो फिर मोहसिन नकवी पर बड़ी गाज गिर सकती है.

बीसीसीआई का क्या है मास्टर प्लान ?

एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के बीसीसीआई के लेटर के जवाब में मोहसिन नकवी ने कहा कि वह ट्रॉफी अपने हाथ से देने को तैयार हैं और इसके लिए बीसीसीआई को किसी को दुबई भेजना होगा. लेकिन बीसीसीआई किसी भी कीमत कर नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती. अब बीसीसीआई इस मसले को नवंबर माह में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में उठाएगी. अगर मीटिंग में नकवी नहीं माने तो महाभियोग चलाकर नकवी को उनके पद से हटवा भी सकती है. क्योंकि बीसीसीआई को बाकी बोर्ड का भी समर्थन प्राप्त है.

क्या मोहसिन नकवी को पद से हटाया जा सकता है?

बीसीसीआई चाहें तो नकवी को आईसीसी की मीटिंग में उनके पद से हटवा सकती है. लेकिन सूत्र ने बताया कि वो ऐसा नहीं भी करना चाहती है क्योंकि उसे अगले साल शांति से 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. इसके अलावा अगर नकवी आईससी की मीटिंग में किसी भी शर्त पर ट्रॉफी देने को तैयार नहीं होते तो अंत में उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जा सकता है. महाभियोग को केवल अंतिम उपाय के रूप में देखा जा रहा है.

नकवी से ट्रॉफी क्यों नहीं लेना चाहता भारत ?

मोहसिन नकवी की बात करें तो एसीसी चीफ होने के साथ-साथ वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जबकि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. बीसीसीआई अब पहलगाम आतंकी हमले के चलते पाकिस्तान के किसी भी राजनेता से हाथ मिलाकर ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है.

ये भी पढ़ें :- 

VIDEO : रोहित-विराट सहित ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाई दिवाली

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को घर में पारी और 73 रन से बुरी तरह हराया

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share