'वसीम अकरम को इस बात से नफरत होगी', संजय मांजरेकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर कसा तंज, कहा - उनमें स्पीड नहीं लेकिन...

IND vs PAK : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के गेंदबाजों को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तानी गेंदबाजों में अब स्पीड नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma and Shaheen Afridi

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शाहीन आफरीदी के बीच दिलचस्प बैटल की उम्मीद की जा रही है (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला

IND vs PAK : संजय मांजरेकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर कही बड़ी बात

IND vs PAK :  एशिया कप 2025 में अब रविवार यानि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला खेला जाना है. इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जहां जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक तंज कसते हुए तारीफ भी की और फिर वसीम अकरम को लेकर बड़ा बयान भी दिया.

संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?

दरअसल, पाकिस्तान की टीम में धाकड़ तेज गेंदबाज के तौरपर शाहीन अफरीदी ही पहला मैच खेलते नजर आए. जबकि उनके आलावा पाकिस्तान ने ओमान के सामने चार स्पिनरों का इस्तेमाल किया और फहीम अशरफ के रूप में तेज गेंदबाजी वाले ऑलराउंडर को शामिल किया था. पाकिस्तान ने ओमान की टीम को सिर्फ 67 पर ढेर कर दिया और उनके लिए दो-दो विकेट साइम अयूब, सुफियान मुकीम और फहीम के नाम रहे. पाकिस्तान की गेंदबाजी को देखकर संजय मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

पाकिस्तान की गेंदबाजी का ये कॉम्बिनेशन मुझे काफी पसंद आया. मेरे हिसाब से पाकिस्तान का ये गेंदबाजी अटैक भारत को थोड़ा मुश्किल में डाल सकता है. इस गेंदबाज के ग्रुप ने टीम इंडिया को सोचने पर मजबूर जरूर किया होगा.

मांजरेकर ने आगे कहा,

भारतीय बल्लेबाज पहले भी पाकिस्तान को वर्ल्ड स्टेज पर खेल चुके हैं. लेकिन उस समय पाकिस्तान का एक अलग तरह का गेंदबाजी अटैक होता था. वसीम अकरम को जरूर इस बात से नफरत हो जाएगी लेकिन पाकिस्तान के इस अटैक में स्पीड नहीं है.

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जारी बवाल

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं. शायद इसका असर दुबई में भी देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. जबकि इसके पीछे का कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना भी बताया. हालांकी इन सबके इतर दोनों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने मैदान में उतरेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK Playing-11: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह को जगह मिलेगी या नहीं ? जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

पृथ्‍वी शॉ के बाद अब इस खिलाड़ी ने लिया करियर को लेकर बड़ा फैसला, इस टीम में हुआ शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share