एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम से दुबई में जुड़ गए हैं. वे कोरोना नेगेटिव हो गए हैं और एशिया कप में भारत का अभियान शुरू होने से पहले टीम का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया के साथ ही ड्रेसिंग रूम में रहेंगे. लक्ष्मण अंतरिम कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ यूएई गए थे.
ADVERTISEMENT
राहुल द्रविड़ 27 अगस्त की शाम को ही दुबई पहुंच गए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले वे टीम इंडिया का हिस्सा बन गए. टीम इंडिया के यूएई के लिए रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में उनका यूएई जाना टल गया था. राहुल द्रविड़ के बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया था, ‘भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन परीक्षण पॉजिटिव आया है. द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे.’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘‘टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और दुबई में टीम से जुड़ गए हैं. द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम के साथ मौजूद अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण भारत ए की तैयारियों को देखने के लिए बेंगलुरू लौट आए हैं.’’
टी20 वर्ल्ड कप के बाद बने कोच
राहुल द्रविड़ साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच बने थे. उन्होंने रवि शास्त्री की जगह ली थी. इसके बाद से बीच-बीच में कुछ सीरीज के लिए वे टीम इंडिया से दूर रहे हैं. जैसे कि जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच थे. वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी लक्ष्मण ने ही कोच का पद संभाला था क्योंकि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तैयारी के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ थे.
ADVERTISEMENT