सूर्या का धूम-धड़ाका, 261.53 की स्ट्राइक रेट से हांग कांग को पीटा, मनमर्जी से बरसाए चौके-छक्के

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंद के अंदर नाबाद 68 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए. उनकी पारी से भारत ने 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय पारी को उड़ान दी और मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनके आने से पहले तक भारतीय टीम के रन पैसेंजर ट्रेन की गति से चल रहे थे जो बाद में बुलेट ट्रेन की स्पीड से आए. इस मुकाबले में सूर्या की स्ट्राइक रेट 261.53 की रही.

 

सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए जो टी20 क्रिकेट में उनका सबसे तेज पचासा है. उन्होंने आखिरी ओवर में हारून अरशद को छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. सूर्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर आखिरी सात ओवर में 98 रन की साझेदारी की. सूर्या 14वें ओवर में क्रीज पर आए थे. तब भारत का स्कोर दो विकेट पर 94 रन था. सूर्या ने चौके के साथ अपना खाता खोला. उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाए. उन्होंने अपना छक्का एजाज खान की गेंद पर 16वें ओवर में लगाया.

 

आखिरी ओवर में लूटे 26 रन

इसके बाद तो सूर्या के रनों की गति बढ़ती ही गई. उन्हें 18वें ओवर में आयुष शुक्ला की गेंद पर जीवनदान मिला. उनकी गेंद स्टंप्स के सामने यादव के जूते पर लगी थी लेकिन हांग कांग की टीम ने डीआरएस नहीं लिया. अगर लिया होता तो शायद वे आउट हो जाते. सूर्या ने आखिरी ओवर में जमकर धूम-धड़ाका किया. उन्होंने इस ओवर में 26 रन बटोरे. इस दौरान लगातार तीन छक्के लगाए. फिर पांचवीं गेंद पर भी सिक्स मारा और आखिरी गेंद पर दो रन लिए. इसके साथ वे आखिरी ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

 

23 पारियों के बाद सर्वाधिक छक्के

सूर्या ने अपनी पारी के दौरान स्वीप शॉट का भी बखूबी इस्तेमाल किया. अपने करियर में वे अभी तक स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप से 52 रन बटोर चुके हैं. अगर कोहली से तुलना की जाए तो उन्होंने अपने करियर में केवल 26 रन स्वीप शॉट के जरिए बनाए हैं. वहीं सूर्या ने भारत के लिए 23 पारियों में 43 छक्के लगाए हैं. उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा जिनके 25 पारियों के बाद 42 छक्के थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share