भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का महामुकाबला शनिवार दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. वर्ल्ड क्रिकेट में अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) के बीच बेस्ट बल्लेबाज को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहता है. इस पर बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ते हुए अब सभी को करारा जवाब दे डाला है.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका अब घर जैसा
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि श्रीलंका में हम पिछले काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए यहां की परिस्थिति अब घर जैसी लगने लगी है. भारत के खिलाफ मैच में अधिक दबाव नहीं महसूस हो रहा है. बल्कि इस मैच का इंतजार जिस तरह फैंस करते हैं. ठीक उसी तरह हम भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित रहते हैं.
बारिश के बारे में नहीं सोचते
कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान 90 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. जिसके चलते ये मैच धुल भी सकता है. इस पर बाबर आजम ने कहा कि हमारा ध्यान फिलहाल बारिश पर नहीं है. क्योंकि श्रीलंका में अक्सर बारिश की संभावना गलत साबित हो जाती है. श्रीलंका की कंडीशन बाकी एशियाई देशों की तरह समान है. आपको जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करनी होगी.
कोहली को लेकर क्या बोले बाबर आजम ?
बाबर आजम से अंत में उनकी तुलना विराट कोहली से करने वाला सवाल पूछा गया. इस पर बाबर आजम ने सभी को करारा जवाब देते हुए कहा कि बाहर के जो भी लोग मेरी तुलना उनसे करते हैं वह करते रहे. यही उनका काम है और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैंने हमेशा से कहा है कि वह मुझसे काफी बड़े हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. जब मैंने खेलना शुरू किया था. उस समय कोहली ने मेरी मदद की थी. मेरे अंदर उनके लिए हमेशा सम्मान बना रहेगा.
ये भी पढ़ें :-