INDvsPAK Asia Cup: बाबर आजम की सुपर-4 मैच से पहले टीम इंडिया को वॉर्निंग, बोले- हमारा पलड़ा भारी क्योंकि...

Babar Azam:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच (Asia Cup Super-4 2023) से पहले चेतावनी जारी कर दी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार सुपर-4 के मुकाबले में टकराएंगे.पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) श्रीलंका में जुलाई से अलग-अलग फॉर्मेट खेल चुकी है.

Babar Azam:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच (Asia Cup Super-4 2023) से पहले चेतावनी जारी कर दी. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को कोलंबो में होने वाले मुकाबले में उनकी टीम श्रीलंकाई हालात में खेलने के हालिया अनुभव से फायदे में रहेगी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) श्रीलंका में जुलाई से अलग-अलग फॉर्मेट खेल चुकी है. इसके तहत पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यहां पर टेस्ट सीरीज खेली. फिर लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली. उसने ग्रुप ए के मैच में भारत का सामना भी श्रीलंका में ही किया था. यह मुकाबला बारिश से धुल गया था.

 

भारत से मैच से एक दिन पहले बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'पाकिस्तान और श्रीलंका में जिस तरह से हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखकर आप कह सकते हैं कि हमारा पलड़ा भारी है. हम पिछले दो महीनों से श्रीलंका में खेल रहे हैं. हमने टेस्ट खेले. अफगानिस्तान के खिलाफ एक सीरीज खेली और फिर लंका प्रीमियर लीग... इसलिए कह सकते हैं कि हम फायदे में हैं.'

 

एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है जिससे पाकिस्तानी टीम को अपने यहां और श्रीलंका में सफर करना पड़ा है. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान इसको खास तवज्जो नहीं दे रहे. उन्होंने कहा, 'हम हमेशा जानते थे कि शेड्यूल कैसा है और हमें कितना सफर करना होगा. इसलिए जरूरी था कि हम अपने खिलाड़ियों का ध्यान कैसे रखते हैं. हमने सब कुछ प्लान किया था.'

 

बाबर चाहते हैं स्पिनर्स निकाले विकेट


एशिया कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने गजब का खेल दिखाया है. शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन मैच में मिलाकर कुल 23 विकेट चटकाए हैं. बाबर चाहते हैं कि उनके स्पिनर्स भी विकेट निकाले जिससे कि विरोधी टीमों पर दबाव बने. उन्होंने कहा, 'हमें गेंद से अच्छी शुरुआत मिली है और बीच के ओवर्स में भी अच्छी बॉलिंग का प्लान है. कोशिश है कि एक कारगर संयोजन बनाया जाए. हमें बीच के ओवर्स में विकेट चाहिए लेकिन मिल नहीं रहे. लेकिन आप देख सकते हैं कि हम फिनिश अच्छे से कर रहे हैं. हमारे तेज गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में बढ़िया बॉलिंग की है. यह एक टीम खेल है. अगर कोई नाकाम होता है तो दूसरा योगदान देता है.'

 

बाबर को उम्मीद मौसम रहेगा साफ


एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार टकराएंगे. 2 सितंबर को पल्लेकेले में हुआ मुकाबला बारिश से धुल गया था. बाबर उम्मीद करते हैं कि इस बार मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा, 'जो हमारे काबू में हैं हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं. जिस तरह से सूरज चमक रहा है मुझे नहीं लगता कि ज्यादा बारिश होगी. हम जितनी हो सके उतनी प्रैक्टिस करना चाहते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल, बांग्लादेश-श्रीलंका कोच ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गलत फायदा होगा!
Asia Cup Weather: भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले आई अच्छी खबर, कोलंबो में खुला और खिला मौसम, देखिए Exclusive Video

'ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा', मिचेल मार्श ने किया दावा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाए ठहाके, बोले- भारत गया...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share