टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, BAN मुकाबले से पहले इस बल्लेबाज ने दिए फिट होने के संकेत, ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना

श्रेयर अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. अय्यर रिकवर कर चुके हैं और उन्हें नेट्स में अभ्यास करते हुए भी देखा गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेला था.श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को मौका मिला है.अय्यर ने बांग्लादेश मुकाबले से पहले नेट्स में अभ्यास किया है.

स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  एशिया कप में पिछले दो मैचों से बाहर हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी बाहर रहा था. कारण था अय्यर की पीठ की चोट. लेकिन इन सबके बीच अब फैंस के लिए खुशखबरी है. श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन में अभ्यास किया है और जमकर पसीना बहाया है. भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान में से जिस टीम को जीत मिलेगी वो भारत के साथ फाइनल खेलेगी.

 

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बाहर थे अय्यर

 

एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर को 17 सदस्यीय वाली टीम में शामिल किया गया था. इस बल्लेबाज ने पहले दो मुकाबले खेले. लेकिन पीठ में दिक्कत के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में अय्यर बाहर रहे. ऐसे में केएल राहुल को मौका मिला और राहुल ने आते ही शतक जमा दिया.

 

अय्यर श्रीलंका के खिलाफ भी फिट नहीं हो पाए और बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने के लिए कहा. लेकिन अब मुंबई का ये बल्लेबाज पूरी तरह रिकवर हो चुका है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है. अय्यर ने पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट के चलते कई मैच मिस किए. अंत में उनकी सर्जरी हुई और फिर उन्होंने एनसीए में रिकवरी की. अय्यर ने बाद में फिटनेस टेस्ट पास किया और तब जाकर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई.

 

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

 

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया कई खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. इसमें जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी खेल सकते हैं और विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इस मैच का भारत या प्वाइंट्स टेबल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

मलिंगा जैसा एक्शन, अफरीदी ने बनवाया घर, जानें कौन हैं जमान खान जिन्हें एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मिली एंट्री

कोहली ने अश्विन से कही थी बड़ी बात, धोनी नहीं बल्कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से कांप उठता है हर कप्तान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share