IND vs PAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां होगा मैच, सामने आई बड़ी अपडेट

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख अब सामने आ गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023, India vs Pakistan) का आगाज पहले 31 अगस्त से होना था लेकिन अब 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज तय माना जा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है. मगर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ 30 अगस्त से 50 ओवर के फॉर्मेट वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख भी सामने आ गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला अब दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जा सकता है.

 

पाकिस्तान में होगा पहला मैच  


पाकिस्तान की मेजबानी वाले एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल पर पहले ही मुहर लगाई जा चुकी है. जिसके आधार पर तय किया गया था कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के चार मैच अपने घर में खेलेगी. जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसी कड़ी में ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलोंबो में खेला जाएगा.



कितनी टीमें लेंगी भाग 


6 टीमों के बीच होने वाले एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. इन दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि सुपर-4 में सभी टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए तीन-तीन मैच होंगे.

 

सबसे अधिक बार एशिया कप जीत चुका है भारत 


एशिया कप के आधिकारिक शेड्यूल को लेकर माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है. पाकिस्तान को जो चार मैच मिले हैं. पहले सभी मैच को एक ही शहर में कराने का ऐलान किया गया था. लेकिन अब माना जा रहा है कि मुल्तान में पहला मैच जबकि बाकी के सभी मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं. साल 1984 से खेले जाने एशिया कप को टीम इंडिया अभी तक रिकॉर्ड 7 बार जीत चुकी है. जबकि 6 बार श्रीलंका तो सिर्फ दो बार ही पाकिस्तान की टीम अपने नाम कर सकी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!

अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी को सौरव गांगुली की अहम राय, '21 साल के इस खिलाड़ी को हर हाल में करना वर्ल्ड कप टीम में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share