IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा नया जुगाड़, मैदान सुखाने के लिए गाड़ी पर लगाए पंखे, Video हो गया वायरल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में होने वाले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच के दौरान क्रिकेट के मैदान में एक नया जुगाड़ पहली बार देखा गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के चलते रुकाश्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने गाड़ी में लगाए पंखेभारत ने बारिश आने तक 24.1 ओवरों में बनाए दो विकेट पर 147 रन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में होने वाले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच के दौरान क्रिकेट के मैदान में एक नया जुगाड़ पहली बार देखा गया. भारत-पाकिस्तान मैच को हर हाल में कराने के लिए श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने पूरी ताकत झोंक डाली. जिसके चलते एक नया जुगाड़ सामने आया. कोलंबो के मैदान में बारिश से भीगे मैदान के एक पैच को सुखाने के लिए श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ ने गाड़ी में पंखे तक लगा डाले. इस तरह का जुगाड़ क्रिकेट के मैच में पहली बार देखने को मिला. जिसके चलते इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा.

 

श्रीलंका के कोलंबो मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाज दमदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 24.1 ओवर बाद काले बादल के साथ तेज बारिश आई. जब तक ग्राउंड स्टाफ पूरे मैदान को ढक पाता. तब मैदान के कई हिस्से पूरी तरह से भीग चुके थे. यही कारण रहा कि बारिश रुकने के बाद श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को मैदान सुखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन लोगों ने कई जगह पर मिट्टी डाली और पानी को सुखाया. जबकि मैदान के एक हिस्से में मौजूद पैच को सुखाने के लिए श्रीलंका ने सुखाने के लिए नया जुगाड़ लगाया. इसके लिए उन्होंने एक गाड़ी पर पंखे रखकर उसे गीले पैच के ऊपर खड़ा कर दिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चला. 

 

 

वहीं बारिश आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर के खेल में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रिजर्व डे 11 सितंबर को खेला जाएगा क्योंकि फिर से बारिश आ गई थी. भारत के लिए मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की ओपनिंग में साझेदारी निभाई. जबकि 123 रन तक गिल (58 रन) और रोहित (56 रन) बल्लेबाज फिफ्टी जड़ने के बाद पवेलियन जा चुके थे. क्रीज पर भारत के लिए बारिश आने तक आठ रन बनाकर विराट कोहली और 17 रन बनाकर केएल राहुल टिके थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share