भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रेस्ट दिया है. बुमराह ने अभी तक भारत के लिए एशिया कप के दौरान नेपाल के खिलाफ मैच छोड़कर सभी मुकाबले खेले. जिससे टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है तो रोहित ने बुमराह और सिराज को आराम देकर बेंच पर बैठे शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया. जिसके बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास (Chaminda Vaas) ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी दे डाली है.
ADVERTISEMENT
बुमराह को छोड़ना होगा एक फॉर्मेट
चमिंडा वास ने एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ियों का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल अलग तरह का है. जिससे उनके जैसी प्रतिभा को संभालकर रखने की जरूरत है. उनके जैसे गेंदबाज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) नहीं खेल सकते हैं. उनके लिए उचित फॉर्मेट देखकर उस तरह से ही बुमराह की भागीदारी को सुनिश्चित कर देना चाहिए.
बुमराह ने टीम इंडिया के पिछले साल 2022 के सितंबर माह के बाद वापसी की है. यही कारण है कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट अब उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट रखना चाहेगा. जिससे भारत साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 के बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमा सके.
रोहित-कोहली पर चमिंडा वास ने क्या कहा ?
वहीं चमिंडा वास ने आगे वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका के बारे में कहा कि पिछले एक दशक से जिस तरह विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह काफी असाधारण हैं. रोहित पर भी पूरा भरोसा है कि वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में अपना शतप्रतिशत देंगे. ये दोनों खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-