आर अश्विन ILT20 में अनसोल्ड रहे, मगर इसके बावजूद वह इस लीग में खेल सकते हैं. नीलामी में कोई खरीददार नहीं रहने के बाद अब ऐसी संभावना है कि वह आने वाले सीज़न में वाइल्डकार्ड के रूप में शामिल हो सकते हैं.एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स दो फ्रेंजाइजियों ने अभी तक अपने वाइल्डकार्ड खिलाड़ी नहीं चुने हैं.
ADVERTISEMENT
भारत ने पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी पारी और 58 रन से मात
ILT20 ऑक्शन में आर अश्विन की बेस प्राइस कितनी थी?
आर अश्विन ऑक्शन में इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिनकी बेस प्राइस छह अंकों में थी. अश्विन ने अपनी बेस प्राइस 1.20 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ छह लाख रुपये रखी थी.
अश्विन का नाम ऑक्शन में दोबारा क्यों नहीं आया?
ILT20 लीग के इतिहास के पहले ऑक्शन में जब आर अश्विन का नाम पहली बार बोली के आया तो किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद अनसोल्ड रहे प्लेयर्स पर वापस लगी बोली में उनका नाम नहीं बोला गया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दौर में अनसोल्ड रहने के बाद अश्विन ने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया था.
ILT20 में कितने भारतीय खेलेंगे?
अश्विन को अगर कोई खरीददार मिलता तो वह इस लीग में खेलने वाले तीसरे भारतीय होते. दिनेश कार्तिक (शारजाह वॉरियर्स) और पीयूष चावला (अबू धाबी नाइट राइडर्स) इस लीग में खेलेंगे.
किस लीग में खेलेंगे आर अश्विन?
आर अश्विन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे. वह बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे. उन्होंगे अगस्त में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई थी.
आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?
अश्विन के नाम भारत के लिए 65 टी20 मैचों में 23.22 की एवरेज से 72 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हैं.
आईपीएल में आर अश्विन कितनी टीमों के लिए खेले?
आईपीएल में आर अश्विन के नाम 221 मैचों में 187 विकेट हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. 2010 और 2011 में अश्विन ने चेन्नई के साथ IPL खिताब भी जीता.
ADVERTISEMENT