ILT20 नीलामी में नहीं बिके आर अश्विन, 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में भी नहीं मिला कोई खरीदार

आर अश्विन को ILT20 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. इसलिए वो नहीं बिके. उनकी बेस कीमत सबसे ज्यादा थी जो 1 करोड़ थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन

Story Highlights:

आर अश्विन ILT20 नीलामी में नहीं बिके

अश्विन की बेस प्राइज कीमत 1 करोड़ रुपये थी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ILT20 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. अश्विन ने अपनी बेस प्राइस 1.20 लाख डॉलर रखी थी, जो नीलामी में सबसे ज्यादा थी. इस सीजन में वह यूएई की इस टी20 लीग में खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते थे. इससे पहले दिनेश कार्तिक (शारजाह वॉरियर्स) और पीयूष चावला (अबू धाबी नाइट राइडर्स) इस लीग में खेलने के लिए चुने गए हैं.

AUSW vs NZW: गार्डनर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया

अश्विन की उम्मीदों को झटका

सभी को उम्मीद थी कि 39 साल के अश्विन को नीलामी में आसानी से कोई टीम खरीद लेगी, क्योंकि इस लीग में तीन टीमें IPL फ्रेंचाइजी की हैं. अश्विन ने इस साल अगस्त में IPL से संन्यास लेने के बाद कई टी20 लीग में खेलने की इच्छा जताई थी. खबरें थीं कि वह अगले साल इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी खेल सकते हैं. डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साहित हैं.

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से जुड़े

अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे. वह इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे. अश्विन ने कहा, "सिडनी थंडर ने मेरे रोल को लेकर साफ बात की और मुझे मौका देने का साहस दिखाया. उनके लीडरशिप के साथ मेरी बातचीत शानदार रही. मुझे डेविड वॉर्नर का खेलने का अंदाज पसंद है, और जब आपका कप्तान आपके जैसा सोचता है, तो यह और बेहतर होता है. मैं थंडर नेशन के लिए खेलने को तैयार हूं." इसके अलावा, अश्विन नवंबर में हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम के लिए खेलेंगे.

अश्विन का शानदार करियर

रेड-बॉल क्रिकेट में दुनिया के महान स्पिनरों में गिने जाने वाले अश्विन ने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए हैं. IPL में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 221 मैचों में 187 विकेट लिए. अश्विन ने 2010 और 2011 में चेन्नई के साथ IPL खिताब भी जीता. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था.

क्या है अश्विन का अगला कदम?

ILT20 में नहीं बिकने के बावजूद अश्विन के पास कई मौके हैं. बिग बैश और हांग कांग सिक्सेस जैसे टूर्नामेंट्स में वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.

19 छक्के 39 चौके, श्रेय्यर अय्यर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share