शिखर धवन और विराट कोहली की दोस्ती बाहर से देखने में बहुत खास लगती थी. दोनों दिल्ली के पंजाबी लड़के हैं जिन्होंने दिल्ली में क्रिकेट में एक साथ नाम कमाया. दोनों ही क्रिकेटरों ने अपने करियर में भारत के लिए काफी ज्यादा योगदान दिया है. धवन जहां अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन धांसू ओपनर माने जाते थे. वहीं विराट टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन वनडे अभी भी खेल रहे हैं. विराट से आज भी दुनिया के टॉप गेंदबाज डरते हैं.
ADVERTISEMENT
ILT20 नीलामी में नहीं बिके आर अश्विन, 1 करोड़ रुपये थी बेस कीमत
दोस्ती में लड़ाई
शिखर ने हाल ही में बताया कि उनकी और विराट की एक-दो बार लड़ाई भी हुई. "हम एक बार फुटबॉल खेलते वक्त भिड़ गए. शिखर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि, मैं गुस्सा हो गया था," . "उसके बाद हमने वार्म-अप में फुटबॉल खेलना ही बंद कर दिया, क्योंकि लोग लड़ने लगते थे. ऐसा होता है, इतने सारे खिलाड़ी, सबमें जोश, सब अपने आप में बड़े हैं."
रन-आउट पर गुस्सा
शिखर ने एक और वाकया बताया जब साउथ अफ्रीका में विराट की वजह से वो रन आउट हो गए. उस समय शिखर का गुस्सा सातवें आसमान पर था. "मैं बहुत गुस्सा हो गया था. उस साल मेरा आईपीएल ऑक्शन भी अच्छा नहीं गया था. वो बात भी मन में थी. फिर ये रन-आउट हो गया. मैं ड्रेसिंग रूम में खूब गालियां दे रहा था. लेकिन विराट पर नहीं, बस वैसा जैसे बल्लेबाज गुस्से में करते हैं. फिर भी, हमारी समझ है. हम जानते हैं कि ऐसा जानबूझकर नहीं होता. क्रिकेट में ऐसा हो जाता है.''
विराट से पहली मुलाकात
शिखर ने उस समय को भी याद किया जब वो पहली बार विराट से मिले. उस समय विराट 16-17 साल के थे और थोड़े शांत स्वभाव के थे. "मैं सीनियर था, तो वो मेरे साथ समय बिताता था. उसे खाने का बहुत शौक था, लेकिन मैदान पर बस रन बनाने की धुन थी. उसे अपनी बल्लेबाजी का पूरा भरोसा था.''
विराट की जिंदगी में बड़ा बदलाव
2006 में रणजी ट्रॉफी के दौरान विराट के पिता का निधन हो गया. उस दिन विराट ने दुख के बावजूद मैदान पर उतरकर 95 रन बनाए. शिखर कहते हैं, "उस दिन के बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसका जुनून पहले से था, लेकिन गंभीरता और बढ़ गई."
AUSW vs NZW: गार्डनर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया
ADVERTISEMENT