IND u19 vs AUS u19: भारत की अंडर-19 टीम ने ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को पारी और 58 रन से हरा दिया है.ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन यानी गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में 127 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतक की बदौलत पहली पारी में 428 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 127 रन पर ढेर करके बड़ी जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर आठ रन से आगे पारी को बढ़ाते हुए की, मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया और विकेट की झड़ी लगा दी. स्टीवन होगन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद एलेक्स टर्नर, विल मालाजचुक, जेड हॉलि, सिमन, टॉम होगन, जॉन जेम्स, आर्यन शर्मा पवेलियन लौट गए. आर्यन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.टॉम पैडिंगटन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका लगा.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए?
दीपेश देवेंद्रन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने और खिलन पटेल ने तीन- तीन विकेट लिए थे.
भारत ने अपनी पहली पारी में कितने रन बनाए थे?
इससे पहले बीते दिन भारत ने वैभव सूर्यवंशी के 113 और वेदांत की 140 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 428 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल की थी. खिलन ने भी 49 रनों का योगदान दिया था. सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में 9 चौके आर 8 छक्के की बदौलत 113 रन की पारी खेली थी. सूर्यवंशी और वेदांत के बीच 152 रन की पार्टनरशिप हुई थी. वेदांत ने 192 गेंदों में 140 रन बनाए थे. वहीं आयुष म्हात्त्रे का बल्ला चल नहीं पाया. वह महज 21 रन ही बना पाए थे.
ADVERTISEMENT