पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) टीम ने युवा पेस जोड़ी यानी की शाहनवाज दहानी और जमान खान को बैकअप गेंदबाज के तौर पर एशिया कप 2023 के लिए बुलाया है. भारत के खिलाफ रिजर्व डे के मुकाबले के दिन हारिस रऊफ जहां पहले से बाहर हो गए क्योंकि उनकी मांसपेशियों ने खिंचाव आ गया था. वहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह के भी कंधे में दिक्कत हो गई. रऊफ ने रिजर्व डे के दिन एक भी ओवर नहीं फेंका.
ADVERTISEMENT
7 दिनों के लिए दोनों गेंदबाज हुए बाहर
दूसरी तरफ नसीम शाह को भारतीय पारी के 49वें ओवर में मैदान से बाहर जाना पड़ा. नसीम ने अपना कंधा चोटिल कर लिया है. ऐसे में दोनों ही गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आ पाए. वर्ल्ड कप बेहद करीब है और पाकिस्तान अपने टॉप क्लास पेसर्स के साथ ऐसा रिस्क लेना नहीं चाहेगा.
पीसीबी मीडिया ने रिलीज में कहा कि, हम फिलहाल दोनों को सुरक्षित रखना चाहते हैं. क्योंकि अगले महीने वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और हम रिस्क नहीं लेना चाहते. हारिस और नसीम मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने एसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की बात की है क्योंकि दोनों ही अगले 7 दिन तक बाहर हैं.
पीएसएल का है अनुभव
बता दें कि दहानी और जमान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और दोनों पाकिस्तान सुपर लीग में भी कमाल कर चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच फिलहाल पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार चुभ रही है. 228 रन से करारी हार के बाद टीम सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम को जीत के लिए 357 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 32 ओवरों में 128 रन बनाकर आउट हो गई.
टीम का नेट रन रेट फिलहाल -1.892 का है. टीम को अपना आखिरी सुपर 4 मुकाबला दासुन शनाका की श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को कोलंबो में खेलना है.
ये भी पढ़े:
मैं बहुत थक गया हूं, मैच के बाद विराट कोहली ने क्यों दिया संजय मांजरेकर को ऐसा जवाब, ये है पूरा मामला
IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत