एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया गया है. जिसके तहत पाकिस्तान में होने वाले सभी चार मैच अब समाप्त हो चुके हैं. जबकि बाकी के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं. हालांकि इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को एक मेल करके पैसों की डिमांड रख डाली है. जिसके बाद से ही इस रिपोर्ट ने तूल पकड रखा है.
ADVERTISEMENT
भारत और नेपाल के मैच में नहीं आए फैंस
दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के चलते चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के 9 मैच श्रीलंका में कराने का एसीसी ने फैसला किया, जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के सचिव जय शाह है. अब एशिया कप 2023 के श्रीलंका में होने वाले मैचों में बारिश ने जमकर खलल डाला. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जहां बारिश से धुल गया था. इसके चलते भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच में फैंस भी ज्यादातर स्टेडियम में नहीं आई. जिससे कई टिकटें नहीं बिकी. इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी स्टेडियम खचाखच भरा नजर नहीं आया. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी सचिव जय शाह को मेल करके टिकटों की रकम का मुआवजा देने की मांग कर डाली. क्योंकि मेजबान होने के नाते टिकटों से होने वाले कमाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिलनी है.
पीसीबी ने पत्र में क्या लिखा ?
पीटीआई में छपी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. किसी का नाम लिए बिना अशरफ ने पूछा है कि एसीसी सदस्यों की सहमति के बिना अंतिम समय में मैचों के आयोजन स्थलों में बदलाव का कौन जिम्मेदार है. 5 सितंबर को हुई मीटिंग में फैसला किया गया कि अब सभी मैच हंबनटोटा में होंगे. जिसके बाद श्रीलंकाई पिच क्युरेटर फ़ौरन वहां रवाना हो गए. जबकि ब्रॉडकास्ट टीम ने भी वहां पर तैयारियां शुरू कर दी थी. लेटर में आगे बताया गया कि मैच के आयोजन स्थल में बदलाव की जानकारी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एसीसी ने एक मेल भी भेजा. लेकिन बाद में कहा गया कि इस मेल पर ध्यान ना दें और मैच तय शेड्यूल के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब चाहता है कि बारिश के चलते जितनी भी टिकटों का नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई एसीसी करे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :-