Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल

Indian Cricketers Dope Test List: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Dope Test) साल 2023 में भारत के सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट कराने वाले क्रिकेटर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Indian Cricketers Dope Test List: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Dope Test) साल 2023 में भारत के सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट कराने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने जनवरी से मई 2023 के बीच तीन बार अपना सैंपल दिया. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (National Anti Doping Agency) ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि साल 2023 के पहले पांच महीनों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Dope Test) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Dope Test) का एक बार भी टेस्ट नहीं हुआ.

 

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का सैंपल अप्रैल में एक बार लिया गया था. रवींद्र जडेजा के तीनों सैंपल यूरिन के लिए गए. यह नमूने 19 फरवरी, 26 मार्च और 26 अप्रैल को लिए गए. तेज गेंदबाज टी नटराजन के दो नमूने 27 अप्रैल को ले गए. इनमें एक खून और एक यूरिन सैंपल शामिल है. रक्त का नमूना अतिरिक्त पदार्थों का पता लगाने के लिए लिया जाता है. इन पदार्थों का यूरिन सैंपल से पता नहीं चलता है.

 

2021 और 2022 में रोहित का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट हुआ था. नाडा से जारी आंकड़ों के अनुसार, इन दोनों साल में तीन-तीन बार रोहित का डोप टेस्ट हुआ था. विराट कोहली का पिछले तीन साल से डोप टेस्ट नहीं हुआ है.साल 2023 में मई महीने तक 55 क्रिकेटर्स का डोप टेस्ट किए गए. इनमें महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल हैं और दोनों के कुल 58 नमूने लिए गए. क्रिकेटरों के कुल 58 सैंपल में सात खून जबकि बाकी यूरिन के हैं.

 

इस साल किन क्रिकेटर्स के हुए डोप टेस्ट


इस साल जनवरी से मई तक जिन अन्य प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों का डोप टेस्ट हुआ उनमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जयसवाल, अंबाती रायडू, पीयूष चावला और मनीष पांडे शामिल हैं. इस दौरान कुछ विदेशी क्रिकेटरों का भी डोप परीक्षण किया गया. इनमें स्टार क्रिकेटर डेविड वीजे, डेविड मिलर, कैमरन ग्रीन, सुनील नरीन, आंद्रे रसेल, डेविड वॉर्नर, राशिद खान, डेविड विली, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, एडम ज़म्पा, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं.

 

इस साल पहले से ज्यादा डोप टेस्ट


सभी विदेशी क्रिकेटरों का परीक्षण अप्रैल में आईपीएल के दौरान किया गया. इनमें से अधिकतर के यूरिन सैंपल लिए गए लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने खून के सैंपल भी दिए. साल 2023 के पहले पांच महीने में लिए सैंपल से पता चलता है कि इस साल नाडा ने पिछले दो सालों की तुलना में क्रिकेटर्स के ज्यादा टेस्ट किए हैं. नाडा के मुताबिक 2021 में क्रिकेटरों के 54 और 2022 में 60 नमूने लिए गए थे. इस साल पहले पांच महीनों में 2021 के आंकड़े पीछे छूट चुके हैं.

 

जनवरी 2023 में हरमनप्रीत और मांधना को डोप टेस्ट


साल 2023 के पहले पांच महीनों में केवल दो महिला क्रिकेटरों भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मांधना का एक बार डोप टेस्ट हुआ है. इन दोनों के यूरिन सैंपल 12 जनवरी को मुंबई में लिए गए थे. साल 2022 में लगभग 20 नमूने महिला क्रिकेटरों के लिए गए थे. इस साल पुरुष क्रिकेटर्स के कुल 20 सैंपल लिए गए और माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर सैंपल आईपीएल आईपीएल के दौरान लिए गए होंगे.

 

बाकी खेलों में किन खिलाड़ियों के हुए डोप टेस्ट


बाकी खेलों के जिन प्रमुख खिलाड़ियों का इन पांच महीनों में डोप परीक्षण किया गया उनमें ओलिंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें

Prithvi Shaw Double Century : पृथ्वी शॉ ने वनडे में दोहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए ठोका दावा
10 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर भी टीम ने वनडे मैच में बनाया 415 रनों का विशाल स्कोर, इस भारतीय बल्लेबाज ने उड़ाए 11 छक्के
World Cup 2023 शेड्यूल के बाद एक और बड़ी अपडेट, जानें कब, कहां और कैसे भारत vs पाकिस्तान मैच की मिलेगी टिकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share