BCCI In Pakistan: पाकिस्तान की मेहमाननवाजी ने जीता रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला का दिल, बताया पड़ोसी देश में कैसे हुई खातिरदारी

Roger Binny Rajeev Shukla Pakistan Visit: एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान दौरे पर हुई मेहमाननवाजी से बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) काफी खुश हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी 4 सितंबर वाघा-अटारी रास्ते से पाकिस्तान गए थे.बिन्नी और शुक्ला ने भारत लौटने के बाद कहा कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्ते के बीच पुल का काम कर सकता है.

Roger Binny Rajeev Shukla Pakistan Visit: एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान दौरे पर हुई मेहमाननवाजी से बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) काफी खुश हैं. ये दोनों 4 सितंबर वाघा-अटारी रास्ते से पाकिस्तान गए थे जो कि 17 साल में बीसीसीआई अधिकारियों का इस पड़ोसी मुल्क का पहला सफर था. बिन्नी और शुक्ला ने भारत लौटने के बाद कहा कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्ते के बीच पुल का काम कर सकता है. बिन्नी ने स्वदेश लौटने पर पीटीआई से कहा, ‘पाकिस्तान में वहां के पदाधिकारियों के साथ हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. हमारी वहां अच्छी तरह से खातिरदारी की गई. उन्होंने हमारा अच्छी तरह से ध्यान रखा. हमारा मुख्य एजेंडा क्रिकेट मैच देखना और उनके साथ बातचीत करना था. कुल मिलाकर यह दौरा शानदार रहा. पाकिस्तान ने अच्छा बर्ताव किया, उन्होंने हमें अच्छा महसूस कराने के लिए पूरी जान लगा दी.’

 

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती हैं और दोनों देश आईसीसी या फिर एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में ही एक दूसरे का सामना करते हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 एशिया कप के लिए किया था. अगर द्विपक्षीय सीरीज के हिसाब से देखा जाए तो टीम इंडिया 2006 में आखिरी बार गई थी. वहीं पाकिस्तानी टीम 2012 में आखिरी बार सीरीज खेलने भारत आई थी. 

 

 


क्या भारत-पाकिस्तान सीरीज हो पाएगी?

 

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बिन्नी ने कहा कि वे इस पर फैसला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई इस पर फैसला  नहीं कर सकता. यह सरकार से जुड़ा मसला है और उन्हें इस पर फैसला करना होगा. उम्मीद है ऐसा होगा क्योंकि वनडे विश्व कप होने वाला है और पाकिस्तान की टीम भारत में मैच खेलेगी.’

 

 

क्रिकेट से सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते


शुक्ला ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेहमान नवाजी की तारीफ की और कहा कि क्रिकेट दोनों देश के संबंधों को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमारा अच्छी तरह से ख्याल रखा. सुरक्षा काफी कड़ी थी और सारी व्यवस्थाएं शानदार थी. यह क्रिकेट के लिए सद्भावना दौरा था जो शानदार रहा. क्रिकेट पहले भी महत्वपूर्ण माध्यम था. उदाहरण के लिए 2004 के दौरे को ही लीजिए जब बहुत अच्छा माहौल बन गया था. दुकानदार लोगों से पैसे नहीं ले रहे थे. तब शानदार माहौल था.’

 

 

भारत-पाकिस्तान एशिया कप-वर्ल्ड कप में आमने-सामने


भारत और पाकिस्तान अभी एशिया कप में एक दूसरे का सामना करेंगे. दोनों देशों की 10 सितंबर को सुपर-4 में टक्कर है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था. बारिश की वजह से यह पूरा नहीं हो सका था. अगर दोनों टीमें जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तब पहली बार एशिया कप फाइनल में एकदूसरे से भिड़ सकती हैं. वर्ल्ड कप में दोनों पड़ोसियों की टक्कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हैं.
 

ये भी पढ़ें

Indian Team Coach: क्या राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के कोच पद से छुट्टी हो जाएगी?
PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share