Asia Cup 2023 : पहले लिया संन्यास, 24 घंटे बाद पलटा फैसला, अब वनडे कप्तानी छोड़ एशिया कप से बाहर हो गया बांग्लादेश का ये धुरंधर

बांग्लादेश के अनुभी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) से बाहर होते ही बांग्लादेश की वनडे कप्तानी छोड़ दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी टीम के लिए वनडे कप्तानी छोड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) अब एशिया कप 2023से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. तमीम ने एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की वनडे कप्तानी भी छोड़ दी.

 

तमीम ने संन्यास के बाद की वापसी 


बायें हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम कमर की चोट के चलते 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं. 34 साल के तमीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के बीच में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिए था. इस फैसले के बाद तमीम को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने के लिए बुलाया और इस मुलाकात के बाद तमीम ने 24 घंट के भीतर अपने फैसले को वापस ले लिया था.

तमीम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "मैं वनडे कप्तानी से खुद का नाम वापस ले रहा हूं और एक खिलाड़ी के तौरपर टीम के लिए बेस्ट करने का प्रयास करूंगा. चोट के बारे में मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है. मैंने हमेशा टीम को सबसे ऊपर रखा है. जिसे ध्यान में रखते हुए ही मैंने कप्तानी छोड़ना अभी से सही समझा है.

 

241 वनडे खेल चुके हैं तमीम 


तमीम अपने कमर के दर्द से निजात पाने के लिए इंजेक्शन भी ले रहे हैं. वह इस महीने के आखिरी तक क्रिकेट के मैदान में वापस लौट सकते हैं. हालांकि एशिया कप से तमीम अब बाहर हो गए हैं और अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए वापसी करना चाहेंगे. तमीम अभी तक बांग्लादेश के लिए अभी तक 241 वनडे मैचों में 8313 रन बना चुके हैं. जबकि 70 टेस्ट मैचों में उनके नाम 5134 रन दर्ज हैं. इस तरह बांग्लादेश को अगर वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करना है तो तमीम का वापस आना उनकी टीम के लिए बेहद जरूरी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : भारत के लिए डेब्यू करके तिलक वर्मा का सपना साकार, कहा - अब वर्ल्ड कप जीतना ही...

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ने जड़ा 'दोहरा', पाकिस्तान के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share